February 19, 2025

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत 

Spread the love

 

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत 

 

अमिट रेखा भाटपाररानी देवरिया। विकास खण्ड लार के ग्राम पंचायत रावतपार राघन के निवासी राजकुमार चौहान पुत्र कैलाश चौहान उम्र 50 वर्ष ईट भट्टा पर कार्य कर के अपना व अपने परिवार का जीविका पार्जन कर रहा था , विगत कुछ दिनों से तबियत ख़राब चल रहा था, इलाज कराने हेतू अपने घर से सलेमपुर गया हुवा था । दवा कराकर वापस आते समय शाम को बछउर रेलवे क्रासिंग ढाला पार करते समय ट्रेन के चपेट मे आने उसकी दर्दरनाक मौत हो गयी । घटना की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने उसे लावारिस समझकर लाश को कब्जे मे लेकर कोतवाली चली गयी शाम होने पर उसके लड़का मनोज चौहान खोजते हुए सलेमपुर गया तो किसी ने यह बताया की एक आदमी ट्रेन से बछउर ढाला पर कट गया यह सुनकर लड़का वहा जाकर देखा तो लाश वहा नहीं थी फिर कोतवाली सलेमपुर जाकर देखकर पहचान किया की मेरे पिताजी है फिर कागजी कार्यवाही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस देवरिया लाश भेज दिया गया । चनुकी प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद ने बताया कि कल 22 जुलाई 2024 को शव को वापस रावतपार रघेन लाया गया इनकी पत्नी रम्भा देवी दूसरा पुत्र गोविन्द चौहान का रो रोकर हालत खराब है । उक्त अवशर पर ढाढ़स बढ़ाते हुए लार पूर्वी के जिला पंचायत सदस्य जनक उर्फ बिमलेश कुशवाहा व राउतपार रघेन के ग्रामप्रधान यशवंत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सुनील चौहान , बीरबल चौहान , चंदन चौहान , जयप्रकाश चौहान , राजेश चौहान , पिंटू चौहान , मंटू चौहान आदि ग्रामीण मौजूद रहे । मृतक राजकुमार चौहान का अंतिम संस्कार रावतपार रघेन गंगाराम बाबा घाट पर जिला पंचायत सदस्य जनक ऊर्फ विमलेश कुशवाहा के आर्थिक सहयोग से किया गया ।

 

161200cookie-checkट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत