ट्रांसफार्मर जलने से तीन गाँव के बिजली गु अमिट रेखा – सुगन्ध गुप्ता बनकटा बजार/कुशीनगर || ग्रामसभा कोइलासवा बुज़ुर्ग के बाबू टोला नहर के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के वजह से बुधवार को जल गया ट्रांसफार्मर जलने से लगभग 200 घरो की बिजली गुल हो गई |इसकी सुचना लोगो ने बिद्युत बिभाग कर्मचारियों को दी | लेकिन तीन दिन से बिभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पंहुचा बिजली के न रहने से लोगो का गर्मी से बुरा हाल है | बताते चले की ग्रामसभा कोइलासवा बुज़ुर्ग के बाबू टोला नहर के पास बिजली आपूर्ति के लिए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो की बुधवार शाम को 5 बजे ओवरलोड के चलते उक्त ट्रांसफार्मर अचानक से तेज आवाज के साथ जल गया | इसकी सुचना आस्थानीय लोगो ने तत्काल बिद्युत बिभाग के कर्मचारियों को दी | इस पर कर्मचारियों ने बिजली काट दी लेकिन मौके पर कोई कर्मचारी नहीं पंहुचा | इस दौरान लोगो ने कई बार अवर अभियंता को ट्रांसफार्मर के जलने की सुचना देने के लिए फोन मिलाया | लेकिन अवर अभियन्ता बघौच घाट का फ़ोन नहीं उठा | इससे लोगो मे गुस्सा है | कस्बे के लोगो ने बताया की ट्रांसफार्मर के जलने से सबसे बड़ी समस्या लोगो को अंधेरा और गर्मी को लेकर है वही पिछले तीन दिनों से बिजली न आने के वजह से लोगो को भीषड़ गर्मी से सभी लोग परेशान है ऊपर से ट्रांसफार्मर के जलने से समस्या और बढ़ गई है लोगो ने चेतावनी दी की अगर ट्रांसफार्मर की समस्या जल्द हल नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा |मौके पर तीन दिन से अवर अभियंता बिजली बिभाग का फ़ोन नहीं उठा |
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन कुशवाहा हेल्थ केयर के…