October 8, 2024

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में बालू माफियाओं का कारगुजारी उजागर

Spread the love

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में बालू माफियाओं का कारगुजारी उजागर

एसडीएम तमकुही राज ने ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर तरयासुजान थाने को सुपुर्द किया

अमिटरेखा/कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी /तमकुही राज कुशीनगर

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अहिरौलीदान बंधे पर निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तमकुही राज सीएल सोनकर ने बिहार प्रांत से आयात कर ओवरलोड मोरंग बालू ट्रक संख्या बी आर 0 4/ जी ए 6636 को अहिरौली दान में बालू अनुलोड करते हुए मौके पर पकड़ा ड्राइवर से मोरंग बालू कागजात मांगा गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 500 फीट ओवरलोड बालू पाया गया तथा आयात किया गया मोरंग बालू का बिल बिल संदिग्ध था जिसमें शुद्ध रूप से व्यापार कर टैक्स की चोरी की जा रही थी ऐसी स्थिति में उप जिलाधिकारी तमकुही राज ने बालू अनलोड कर रहे हो मजदूरों तथा ट्रक चालक को पकड़कर तरया सुजान थाने को सुपुर्द कर दिया है गाड़ी तरया सुजान में खड़ी है सूत्रों का बताना है कि गाड़ी पकड़ कर थाने परिसर में खड़ी करने के बाद बालू माफियाओं का थाने पर भागदौड़ जारी है पुलिस की कार्रवाई की जानकारी अभी नहीं हो पाई है।

111960cookie-checkतमकुहीराज तहसील क्षेत्र में बालू माफियाओं का कारगुजारी उजागर