तमकुहीराज से अहिरौली दान तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़क बदहाल

schedule
2021-08-06 | 01:53h
update
2021-08-06 | 01:53h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
तमकुहीराज से अहिरौली दान तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़क बदहाल
amitrekha2006 August 5, 2021 1 min read

हल्की बारिश में भी सड़क पर चलना दूभर विभाग या राजनेता इस सड़क की समस्या पर नहीं दे रहे हैं ध्यान

सड़क पर राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल इसी सड़क के बगल में भुलियां बाजार के पास स्थित है तरया सुजान थाना, रेलवे स्टेशन तरया सुजान बिहार बॉर्डर पर जाता है यह रास्ता फिर भी बदहाल

अमिटरेखा/ कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज कुशीनगर
तमकुही राज से भुलियां बाजार हो ते अहिरौली दान तक जाने वाली लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था बरसों वर्ष बीत जाने के बाद यह सड़क इस बार वर्ष२०२१ में बदहाल हो चली है जगह जगह सड़क टूटकर गड्ढा में तब्दील हो गया है इसी सड़क से यूपी-बिहार को जोड़ने वाली नदियों से ट्रकों पर लादकर बालू की सप्लाई होती है जिससे क्या सड़क और भी क्षतिग्रस्त हो गड्ढों में तब्दील है इसकी मरम्मत एवं चौड़ीकरण निर्माण कार्य के लिए दर्जनों बार अखबारों के माध्यम से समाचार प्रकाशित करके सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का ग्रामीणों द्वारा प्रयास किया गया है इस सड़क के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी तमकुही राज को मांग पत्र भी दे चुके हैं फिर भी इस सरकार में बैठे अंधे गूंगे बहरे मुख दर्शक अधिकारी कर्मचारी जो इस कार्य से संबंधित हैं उनका ध्यान आज तक इस सड़क की मरम्मत एवं चौडी करण के लिए नहीं खुला ना कोई प्रयास किया गया आज यह सड़क गड्ढे में तब्दील होकर जानलेवा बनी हुई है मोटरसाइकिल सवार राहगीर जगह जगह गिरकर अपनी हालत बेहाल कर रहे हैं साथ ही सरकार को भी कोश रहे हैं कि विकास के इस दौर में तमकुही राज विधानसभा के अहिरौली दान तमकुही राज मार्ग का किन कारणवश बदहाल स्थिति में सुधार नहीं हुआ इसके लिए जिम्मेदार विभाग है या सफेदपोश नेता आज इस सड़क की स्थिति यह है कि चलना दूभर है ग्रामीण जनता की शिकायत पर तमकुही राज नगर पंचायत क्षेत्र में पढ़ने वाली सड़क सीमा के अंदर ईट का बोल्डर तथा राविश गिरा कर के इस गड्ढे को भरने का कार्य किया जा चुका है परंतु स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है रात हो या दिन इस पर चलने वाले लोग गिरकर चोटिल होते जा रहे हैं जो इस सरकार की विकास कार्यों की पारदर्शिता को प्रदर्शित कर रही है समय रहते इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का पुनः ध्यान आकर्षित करते हुए ग्रामीण जनता ने मांग की है कि अभिलंब इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए इसके लिए कोईन्दी गोसाई पट्टी के युवको द्बरा नगर पंचायत अधिकारी को पत्र देकर भी अवगत कराया है तथा यथासंभव प्रयास कर इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

Advertisement

Like224 Dislike28
7553cookie-checkतमकुहीराज से अहिरौली दान तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई सड़क बदहालyes
Post Views: 887
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.08.2024 - 14:22:51
Privacy-Data & cookie usage: