June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

तमकुहीराज पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, अवैध गांजा और मोबाइल किया बरामद

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज 

तमकुहीराज पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए, चोरी किए गये मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन व दो किग्रा0 अवैध गांजा कुल बरामदगी कीमत लगभग दो लाख के साथ तीन अभियुक्तों को किया है गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर बैरियर हाई-वे  के पास से एक अपाची मोटर साईकिल UP 57 BD 3553 से दो किग्रा0 अवैध गांजा व दो अदद एंड्राइड मोबाइल मु0अ0सं0 05/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी शुदा 02 अदद मोबाईल फोन के साथ 03 अभियुक्तों मेहताब पुत्र मीरहसन खान निवासी सिसवा अव्वल थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, अर्जुन उर्फ अनुज यादव पुत्र पलटन यादव निवासी बेदूपार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, मुकेश यादव पुत्र विरेंद्र यादव निवासी मखुआ थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 009/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 41/411 भादवि, मु0अ0सं0 05/23 धारा 379/411 भादवि में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

तमकुहीराज पुलिस ने बरामदगी का विवरण देते हुए बताया कि कुल बरामदगी दो किग्रा0 अवैध गांजा व दो अदद एन्ड्राएड मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाची मोटर साइकिल वाहन शामिल है। 

      

गिरफ्तार करने वाली टीम👇

उ0नि0 निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, उ0नि0 मृत्युंजय सिंह चौकी प्रभारी तमकुहीराज, उ0नि0 बादशाह सिहं, हे0का0 इम्तियाज खान, हे0का0 नरेन्द्र यादव, का0 राजीव चौधरी, का0 रविकान्त, का0 विक्रम सिंह, का0 परमहंस सिंह शामिल रहें।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com