December 12, 2024

तमकुही राज तहसील दिवस आयोजन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने आए हुए फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुनी तथा किया निस्तारण

Spread the love

तमकुही राज तहसील दिवस आयोजन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने आए हुए फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुनी तथा किया निस्तारण



अमिट रेखा /कृष्णा यादव/तमकुहीराज /कुशीनगर


जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दिनांक 07.12.2024 को तहसील तमकुहीराज पर आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। फरियादी तहसील परिषद में अपनी फरियाद को लेकर काफी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने एक-एक करके अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी कुशीनगर को अवगत कराया। कुछ फरियादियों की माने तो उनका कहना है कि कई बार तहसील दिवस में आते हो गया लेकिन स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है तमकुही राज थाना अंतर्गत न्यायालय की गिरफ्तारी आदेश के बावजूद भी कुछ अपराधी स्वच्छंद वितरण कर रहे हैं जिन पर तमकुही राज थाने द्वारा कार्रवाई नहीं हो पा रही है इस तरह की तमाम शिकायत लोगों ने अखबार वालों से किया। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद के समस्त विभाग के अधिकारी तथा तमकुही तहसील के राजस्व कर्मचारी एवं समस्त थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

171700cookie-checkतमकुही राज तहसील दिवस आयोजन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने आए हुए फरियादियों की एक-एक कर समस्याएं सुनी तथा किया निस्तारण