तमकुही राज में ट्रक चालक मोटरसाइकिल सवार को रौदा दो व्यक्तियों की मृत्यु
अमिटरेखा -कृष्णा यादव/तमकुहीराज/ कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 भटवालिया में एक ट्रक चालक ने तेज गति से आते हुए मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरे व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु की खबर बतायी जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार सायंकर करीब 4 बजे के लगभग तमकुही- सेवरही मार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे समउर बाजार निवासी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर बैठ करके जा रहे थे कि ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान बताया जा रहा है। मोटरसाइकिल सवार की पहचान उमेश खरवार पुत्र जलेश्वर उम्र 40 वर्ष वह बुधराम पुत्र चंद्र का उम्र 40 वर्ष निवासी समूह बाजार मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एटी 2701 से बैठकर जा रहे थे दुर्घटना भटवलिया आरा मशीन के सामने बताई जा रही है। सूचना पाते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। बताते चलें कि भटवलिया आरा मशीन के सामने प्रायः कई दुर्घटनाएं हो गई जिसमें आधा दर्जन लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस स्थान पर तिराहा होने के कारण ब्रेकर आवश्यक आवश्यकता है।
मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल कोटवा से ऑर्केस्ट्रा पार्टी लेकर…
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के…
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न…
दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल अमिट रेखा/गोल्डन कुशवाहा/पडरौना पल्स पोलियो…
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे धरना प्रदर्शन…
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि अमिट रेखा /गोडरिया…