December 12, 2024

तमकुही राज में ट्रक चालक मोटरसाइकिल सवार को रौदा दो व्यक्तियों की मृत्यु

Spread the love

तमकुही राज में ट्रक चालक मोटरसाइकिल सवार को रौदा दो व्यक्तियों की मृत्यु

अमिटरेखा -कृष्णा यादव/तमकुहीराज/ कुशीनगर

स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 भटवालिया में एक ट्रक चालक ने तेज गति से आते हुए मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरे व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु की खबर बतायी जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार सायंकर करीब 4 बजे के लगभग तमकुही- सेवरही मार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे समउर बाजार निवासी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर बैठ करके जा रहे थे कि ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान बताया जा रहा है। मोटरसाइकिल सवार की पहचान उमेश खरवार पुत्र जलेश्वर उम्र 40 वर्ष वह बुधराम पुत्र चंद्र का उम्र 40 वर्ष निवासी समूह बाजार मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एटी 2701 से बैठकर जा रहे थे दुर्घटना भटवलिया आरा मशीन के सामने बताई जा रही है। सूचना पाते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। बताते चलें कि भटवलिया आरा मशीन के सामने प्रायः कई दुर्घटनाएं हो गई जिसमें आधा दर्जन लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस स्थान पर तिराहा होने के कारण ब्रेकर आवश्यक आवश्यकता है।

171550cookie-checkतमकुही राज में ट्रक चालक मोटरसाइकिल सवार को रौदा दो व्यक्तियों की मृत्यु