तमकुही राज विकासखंड परिसर मे गरीब कल्याण रोजगार मेला का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अमिटरेखा/कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी/ तमकुही राज
कुशीनगर गरीब कल्याण रोजगार मेला का ब्लॉक परिसर में मुख्य अतिथि तमकुही राज विधानसभा प्रभारी सांसद विजय दुबे ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इस अवसर पर तमकुही ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रिवान्वय हुआ। खंड विकास अधिकारी के समक्ष आवेदन फार्म भरवाए गए बूथ अध्यक्षो के द्वारा पात्र व्यक्ति वृद्धा, विधवा, विकलांग, आवास ,पात्र गृहस्थी आदि फार्म भरवाए गये तथा सरकार की तरफ से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विनीत कुमार जिला कृषि अधिकारी रामप्यारे भाजपा जिला मंत्री राम सागर कुशवाहा भाजपा नेता दीपक सिंह ,विनोद सिंह राजपूत ,अपर विकास अधिकारी कृषि राजेंद्र खरवार ,एडीओ पंचायत तमकुही, एडीओ आईएसबी , एडीओ समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ी के कार्यकत्री सहायता उपस्थित रहे कृषि विभाग के द्वारा 10 लोगों को प्रशस्ति पत्र आवास इत्यादि धन राशि का चेक प्रदान किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सिंह धनंजय राय प्रदीप गुप्ता अविनाश राय अजय सिंह जितेंद्र डॉक्टर संदीप गुप्ता एपीओ निहारिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मन्ज्य तिवारी ने किया।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…