तहसीलदार तमकुही राज ने अहिरौली दान में सड़क पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढ़हवाया
ग्रामीण जनता में भारी आक्रोश ग्रामीणों द्वारा दिए गए सूचना पर स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर गरीबों के आशियाने को बचाया
अंततः मजबूरन सरकारी अमला वापस लौट गया
अमिटरेखा—– कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—– कुशीनगर
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार के दिन तमकुही राज तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के अंतर्गत अहिरौली दान में सड़क पर बने अवैध निर्माण हटवाने को लेकर तहसील प्रशासन जागरूक होकर तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता की अगुवाई में मय पीएसी फोर्स पुलिस बल की उपस्थिति में बुलडोजर द्वारा लोकनहिया टोला मे निर्माणाधीन मकान को गिराया जा रहा था ,उसी दरमियान ग्रामीणों ने तमकुही राज विधानसभा के विधायक अजय कुमार लल्लू को दूरभास से जानकारी दी मौके पर पहुंचकर विधायक ने तहसीलदार एवं अन्य उच्च अधिकारियों से वार्ता की तथा कहा कि बिना सक्षम न्यायालय के निर्देश के एक भी घर पर एक अभी ईद पर सरकारी बुलडोजर चला तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गांव गरीब के लोगों ने मुझे चुना है मेरे रहते उनका अहित हो उन पर अत्याचार हो यह ना कभी हुआ है और ना होगा ।आम आदमी के हितों की रक्षा ही मेरा कर्तव्य इसके बाद यह स्थिति उग्र होती चली गई, नजाकत को भांपते हुए तमकुही राज तहसीलदार का अतिक्रमण हटाओ अभियान पर विराम लगाते हुए अंततः मजबूरन सरकारी अमला को वापस लौट आया यह स्थिति इतिहास के पन्नों में दर्ज करने योग्य है कारण है कि प्रशासन द्वारा जिस निर्माण कार्य को अवैध घोषित किया जा रहा है उसके संबंध में आम लोगों का कहना है कि जिस समय नीव का निर्माण कार्य चल रहा था क्या उस समय इस क्षेत्र की जनता सहित प्रशासन की आंख बंद हो गई थी गरीब के आशियाने का निर्माण हुआ लाखों लाख रुपया लगने के बाद प्रशासन की नींद खुली है प्रशासन इसे अवैध निर्माण का रूप देकर गरीब की गाढ़ी कमाई में तेल लगाने का कार्य कर रहा है जिससे गरीब का परिवार तबाही के मंजर से गुजरने के लिए विवश है विधायक में उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए इस ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए त्वरित न्याय संगत कदम उठाते हुए गरीबों के साथ न्याय करने की मांग की है।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…