December 22, 2024

थाने के सिपाही ने किया सराहनीय कार्य

Spread the love

   थाने के सिपाही ने किया सराहनीय कार्य

टॉवर से मृत बंदर को नीचे उताकर कराया दफन

अमिट रेखा बघौचघाट,देवरिया।। थाना बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा पकहा के टोला जानकी नगर में एक बंदर टॉवर के ऊपर चढ़ा था जहां पर उसकी मौत हो गई बन्दर नीचे जमीन से 50 फुट ऊपर था। थाना बघौचघाट के सिपाही इन्दल यादव के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से उस बंदर को नीचे उतारा गया तथा विधी पूर्वक उसको जमीन में दफन कराया ।

145950cookie-checkथाने के सिपाही ने किया सराहनीय कार्य