अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
पुलिस अधीक्ष जनपद महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24-03-2021 को प्र0नि0 मनीष कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ तलाश वांछित/वारंटी, अपराध रोकथाम के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति झोले में कुछ सामान लेकर कहीं भागने की फिराक मे शिकारपुर चौराहे नहर पुलिया के पास मौजूद हैं एवं अपराधिक प्रवृत्ति के प्रतीत हो रहे हैं । उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर नहर पुलिया के पास खड़े दो व्यक्तियों जो अचानक अचानक पुलिसबल को देख कर भागना चाहे अपराधी होने के शक पर हमराही कर्मचारी गणों की मदद से नहर पटरी पर दौड़ा कर पकड़ लिया गया, जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त गणों के पास से चोरी की एक अदद बेशकीमती अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली तथा उसी झोले से एक अदद वजन मापक यंत्र भी बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 162/21 धारा 41/411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
बरामदगीः–
1- एक अदद बेशकीमती अष्टधातु की भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति- वजन 6.472 किग्रा0
2- एक अदद वजन मापक यंत्र ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 162/21 धारा 41/411/413 भादवि
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…