Categories: EDITOR A

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 अवैध देशी तमंचे व 10 अदद जिंदा कारतूस बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

Spread the love

अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो महराजगंज

    पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन तमंचा अभियान के प्रभावी अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के शांति, व्यवस्था देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान बेलवा काजी में मामुर थे कि बरगदवा राजा के तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रोककर चेक किया गया तो उसके पास 1 अदद 12 बोर नाजायज देशी तमंचा व 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर अपना नाम संदेश पुत्र चंद्रिका नि0 बागापार टोला पीपरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया, तमंचे के बारे में पूछा गया तो संदेश ने बताया कि मैं यह तमंचा जगपुर से खरीद कर ला रहा हूं मेरे साथ एक और व्यक्ति ने भी तमंचा खरीदा है जो फुर्सतपूर में मौजूद है। संदेश की बात पर विश्वास कर मय पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संदेश को साथ लेकर फुर्सतपुर पहुंचे जहां पर राजेंद्र पुत्र धुपई शराब पीते हुए मिला जिसको पुलिस द्वारा चेक करने पर 1 अदद 315 बोर नाजायज देसशी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर राजेंद्र ने बताया कि मैं यह तमंचा जगपुर के राम सुरेश से खरीद कर ला रहा हूं, इस बात पर विश्वास कर राजेंद्र को 15:45 बजे हिरासत में लेकर संदेश के साथ जगपुर पहुंचे जहां राम सुरेश अपने दरवाजे पर खड़ा था राम सुरेश पुलिस बल को अपनी ओर आते देख भागना चाहा जिसे पुलिस टीम द्वारा हिक्मत अमली से समय करीब 16:20 बजे पकू लिया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर राम सुरेश ने बताया कि मैं यह तमंचे बाहर से बनवा कर लाता हूं और इसे यहां पर बेच देता हूं मैंने ही उपरोक्त दोनों तमंचे इन दोनों को बेचा है और मेरे पास अभी कुछ और तमंचे रखे हैं जिसमें से कुछ तमंचा खराब है जो मरम्मत के लिए रखे हैं राम सुरेश की निशानदेही पर छप्पर में रखे 07 अदद नाजायज देशी तमंचे व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुआ इन सभी तमंचे व कारतूस का लाइसेंस तलब करने पर अभियुक्त गणों द्वारा दिखाने में असमर्थ रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 क्रमशः 285/21 तथा 286/21 एवं 287/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- संदेश पुत्र चंद्रिका (उम्र 40 वर्ष) नि0 बागापार थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2- राजेंद्र पुत्र धुपई (उम्र 52 वर्ष) नि0 केवलापुर थाना चौक जनपद महराजगंज
3- राम सुरेश उर्फ कोईल पुत्र बृजलाल नि0 आराजी जगपुर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज

▶️ बरामदगी-
1- 07 अदद देशी तमंचे 12 बोर
2- 06 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
3- 03 अदद देशी तमंचे 315 बोर
4- 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
कुल 10 अदद अवैध देशी तमंचे व 10 अदद जिंदा कारतूस

▶️ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- मनीष कुमार सिंह प्र0नि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2- उ0नि0 महेंद्र यादव
3- हे0का0 रमेश यादव
4- हे0का0 रंजीत पांडे
5- हे0का0 बृजेश यादव
6- हे0का0 राम प्रवेश यादव
7- कां0 राजेश यादव
8- कां0 अंकित यादव
9- कां0 अनिल यादव

65750cookie-checkथाना कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 अवैध देशी तमंचे व 10 अदद जिंदा कारतूस बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
Editor

Recent Posts

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

5 days ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

1 week ago

आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास…

2 weeks ago

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम  छात्र पुलिस भर्ती…

2 weeks ago

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष .पीएम मोदी करेंगे अभि‍यान की शुरुआत -…

2 weeks ago

बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी

   बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी .श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगी भीड़ , कुछ…

2 weeks ago