अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन तमंचा अभियान के प्रभावी अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के शांति, व्यवस्था देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान बेलवा काजी में मामुर थे कि बरगदवा राजा के तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रोककर चेक किया गया तो उसके पास 1 अदद 12 बोर नाजायज देशी तमंचा व 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर अपना नाम संदेश पुत्र चंद्रिका नि0 बागापार टोला पीपरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया, तमंचे के बारे में पूछा गया तो संदेश ने बताया कि मैं यह तमंचा जगपुर से खरीद कर ला रहा हूं मेरे साथ एक और व्यक्ति ने भी तमंचा खरीदा है जो फुर्सतपूर में मौजूद है। संदेश की बात पर विश्वास कर मय पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संदेश को साथ लेकर फुर्सतपुर पहुंचे जहां पर राजेंद्र पुत्र धुपई शराब पीते हुए मिला जिसको पुलिस द्वारा चेक करने पर 1 अदद 315 बोर नाजायज देसशी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर राजेंद्र ने बताया कि मैं यह तमंचा जगपुर के राम सुरेश से खरीद कर ला रहा हूं, इस बात पर विश्वास कर राजेंद्र को 15:45 बजे हिरासत में लेकर संदेश के साथ जगपुर पहुंचे जहां राम सुरेश अपने दरवाजे पर खड़ा था राम सुरेश पुलिस बल को अपनी ओर आते देख भागना चाहा जिसे पुलिस टीम द्वारा हिक्मत अमली से समय करीब 16:20 बजे पकू लिया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर राम सुरेश ने बताया कि मैं यह तमंचे बाहर से बनवा कर लाता हूं और इसे यहां पर बेच देता हूं मैंने ही उपरोक्त दोनों तमंचे इन दोनों को बेचा है और मेरे पास अभी कुछ और तमंचे रखे हैं जिसमें से कुछ तमंचा खराब है जो मरम्मत के लिए रखे हैं राम सुरेश की निशानदेही पर छप्पर में रखे 07 अदद नाजायज देशी तमंचे व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुआ इन सभी तमंचे व कारतूस का लाइसेंस तलब करने पर अभियुक्त गणों द्वारा दिखाने में असमर्थ रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 क्रमशः 285/21 तथा 286/21 एवं 287/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- संदेश पुत्र चंद्रिका (उम्र 40 वर्ष) नि0 बागापार थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2- राजेंद्र पुत्र धुपई (उम्र 52 वर्ष) नि0 केवलापुर थाना चौक जनपद महराजगंज
3- राम सुरेश उर्फ कोईल पुत्र बृजलाल नि0 आराजी जगपुर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
▶️ बरामदगी-
1- 07 अदद देशी तमंचे 12 बोर
2- 06 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
3- 03 अदद देशी तमंचे 315 बोर
4- 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
कुल 10 अदद अवैध देशी तमंचे व 10 अदद जिंदा कारतूस
▶️ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- मनीष कुमार सिंह प्र0नि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2- उ0नि0 महेंद्र यादव
3- हे0का0 रमेश यादव
4- हे0का0 रंजीत पांडे
5- हे0का0 बृजेश यादव
6- हे0का0 राम प्रवेश यादव
7- कां0 राजेश यादव
8- कां0 अंकित यादव
9- कां0 अनिल यादव
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…