October 5, 2024

थाना अमेठी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 1,700/ नगद बरामद

Spread the love

ब्यूरो चीफ समर बहादुर सिंह

अमेठी अमिट रेखा

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.12.2020 को उ0नि0 जंगबहादुर यादव थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 544/2020 धारा 392 भादवि में वांछित अभियुक्त नसीम पुत्र खालिद नि0 ग्राम समदिया मोहल्ला वार्ड नं0 11 थाना व जनपद अमेठी को रामलीला मैदान कस्बा अमेठी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से लूट के 1,700/ नगद बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि महिन्द्रा ट्रैक्टर एजेंसी के पास एक लड़के से कुल 22,00/ रूपये छीन लिया था, बरामद रूपये उसी लूट के हैं शेष खर्च हो गये । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
8330cookie-checkथाना अमेठी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 1,700/ नगद बरामद