December 6, 2024

तेजू टोला के पास नरवां जोत बंधे पर कटान की सूचना से ग्रामीणों में दहशत

Spread the love

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पिपराघाट गांव के तेजू टोला के पास नरवां जोत बंधे पर कटान की सूचना से ग्रामीणों में दहशत

अमिटरेखा/ कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज /कुशीनगर

मिली जानकारी अनुसार रविवार के दिन तमकुही राज तहसील की एपी तटबंध पर नरवा जोत बंधे पर नदी के पानी का दबाव के कारण पिपराघाट के तेजू टोला के सामने कटान की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी नेता तथा सेवरही के ब्लॉक प्रतिनिधि अजय तिवारी मौके पर पहुंचकर बंधे का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों से वार्ता की हर हाल में अधिकारियों को हिदायत दिया कि तेजू टोला के सामने इस बंधे का मरम्मत एवं निरीक्षण का कार्य चलता रहे, यहां के ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर हालत में इस बंधे को कटने नहीं दिया जाएगा तथा मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार किसी बाढ़ प्रभावित जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने नहीं आएगी इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है इस कटान की सूचना शासन प्रशासन को भेजी जा रही है जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

93440cookie-checkतेजू टोला के पास नरवां जोत बंधे पर कटान की सूचना से ग्रामीणों में दहशत