तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
वाहन चालक समेत एक युवती गम्भीर रुप से हुए घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,हालत बनी नाजुक
कोतवाली पडरौना क्षेत्र की सोमवार की देर रात 10:30 बजे सुखपुरा गांव स्थित मुख्य पश्चिमी गंडक नहर रेगुलेटर पास की है हादसा
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । पडरौना क्षेत्र के सुखपुर गांव के रेगुलेटर के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में तेज रफ्तार कार गिरने से वाहन चालक समेत एक युवती की गंभीर अवस्था में घायल होने की खबर है। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर पहुंचे गांव वालों ने काफी मदद किया। हादसे के शिकार हुए कार सवार दोनो को नजदीकी एक निजी चिकित्सालय पर इलाज के लिए भर्ती कराए थे, यहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत यह रही कि बड़ी नहर में पानी नहीं थी,और इतने बड़े हादसे में कार सवार बाल बाल बच गए।
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी सैयद पुत्र शौकत उम्र 25 सोमवार की रात 10: बजे के करीब क्रेटा वाहन लेकर पडरौना की तरफ से मुख्य पश्चिमी गंडक बडी नहर मार्ग सड़क से जा रहा था। इस दौरान अभी क्रेटा लेकर सैयद सुखपुरा गांव स्थित मुख्य पश्चिमी बड़ी गंडक नहर रेगुलेटर के पास पहुंचा था कि अचानक अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में ही गिर गई। बड़ी नहर में वहां गिरने की तेज आवाज सुन अगल-बगल के लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने घायलों को वहां से निकाल सिधुआ बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए,यहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि क्रेटा वाहन चालक सैयद का एक पर फैक्चर हो गया है। उधर मंगलवार की सुबह इस हादसे हादसे की जानकारी होते ही जो जहां था बड़ी नहर के तरफ दौड़ गया । हर कोई इसकी फोटो और वीडियो बना रहा था,इस दौरान काफी संख्या में युवा बच्चे महिलाएं बुजुर्ग अन्य राहगीर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। प्रतिदर्शियों की माने तो क्रेटा वाहन के हादसे के समय एक युवती भी बैठी थी,जिसके मुंह पर गंभीर चोट लगने की चर्चा है। हालांकि पुलिस इस मामले युवती की कार में बैठने की बात को लेकर कोतवाली पडरौना की पुलिस कुछ भी बताने से असमर्थ थी।