December 22, 2024

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Spread the love

राकेश कुमार वर्मा
दुदही – कुशीनगर

विकास खंड दुदही के बांसगांव जमुआन में संचालित पानमती देवी कन्या लघु माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में दुदही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नंदकिशोर सिंह कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि कुमरेश भाई, मैनेजर कुशवाहा, महादेव कुशवाहा उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक जेपी रावत ने छात्रों को ध्वज शिष्टाचार, स्काउटिंग गेम, बिना बर्तन के भोजन, गांठ बंधन, मीनार निर्माण, साहसिक कार्य, तम्बू, मार्च पास्ट आदि की बारीकियों को सीखाया। छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, एक कदम स्वच्छता की ओर नाटक का मंचन कर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए खुले में शौच करने वाले लोगों पर तंज कसा।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को पंडित दीनदयाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुशवाहा ने कहा कि स्काउट गाइड के कार्यक्रम बच्चों में मानव सेवा व देशप्रेम की भावना को जागृृत कर उन्हें चरित्रवान एवं स्वाबलंबी बनाते हैं। भरत कुशवाहा ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों के अंदर संस्कार की शिक्षा के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा व स्वालंबी बनने की सीख देने के साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। इस अवसर पर राजेश कुशवाहा, नत्थू कुशवाहा, सुजीत कुशवाहा, राजू कुशवाहा, अनिरुद्ध लाल श्रीवास्तव, गुड्डू यादव, एखलाक अहमद, विनय पटेल, सलमान अंसारी, अजय कुशवाहा, विद्यासागर, सुनील कुशवाहा, पिंकी देवी, रिंता देवी, गुड़िया शर्मा, संध्या गुप्ता, गिरिराज किशोर,राजकुमार पटेल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

42920cookie-checkतीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न