टीका आने के बाद भी कोविड से बचाव हेतु सतर्कता ज़रूरी किसानों के हित में है नया कानून

Spread the love

समर बहादुर सिंह ब्यूरो अमेठी

अमेठी, 23 दिसंबर 2020, पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार लखनऊ द्वारा जनपद अमेठी के परतोष में वार्तालाप ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से आए पत्रकारों ने हिस्सा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने कहा कि जल्द ही कोरोना की वैक्सिन आ जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाने की व्यापक तैयारी कर ली गई है। डॉ दुबे ने कहा कि टीका आने के बाद भी कोविड से बचाव की ज़रूरत होगी। उन्होंने लोगों से कोवीड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा।अपर महानिदेशक आर पी सरोज ने कहा कि कोवोड 19 की वैक्सिन को लेकर पत्रकारों को लोगों तक सही सूचना पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टीका आने के बाद लोगों की जिज्ञासाएं बढ़ेंगी। उप निदेशक डॉ श्रीकांत श्रीवास्तव ने पी पी टी के माध्यम से कोरॉना टीके को लेकर मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर ने कहा कि विकास योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यशाला से इसको बल मिलेगा। सुश्री लाठर ने कहा कि सरकार किसानों के हित में नए कानून लाई है। अमेठी विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि अमेठी के पत्रकारों हेतु जनपद स्तर पर प्रेस क्लब भवन की बहुत ही आवश्यकता है हम इस दिशा में बहुत शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर आवश्यक पहल करेंगे, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम.के.अग्रवाल ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों से किसान की आर्थिक स्थिति बदलेगी और आत्मनिर्भर कृषि का संकल्प पूरा होगा।उन्होंने कहा कि संविदा खेती से देश में कृषि की व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी। लखनऊ विशवविद्यालय के ही डॉ. शिवाकर तिवारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था कि पटरी पर लाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय समय पर 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इससे जरूरतमंद लोगों को मदद की गई। कार्यक्रम को प्रदेश निरीक्षक ग्राम भारती राज बहादुर दीक्षित, गोविंद सिंह चौहान, रवीन्द्र सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, राजेश सिंह, सालिखराम यादव ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन अनुग्रह नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, पंचायती राज, श्रम और समाज कल्याण सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

10460cookie-checkटीका आने के बाद भी कोविड से बचाव हेतु सतर्कता ज़रूरी किसानों के हित में है नया कानून
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

3 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

3 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

3 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

7 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

7 days ago