टाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ स्वच्छता संवाद कार्यक्रम

Spread the love

 

  • टाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ स्वच्छता संवाद कार्यक्रम
  • मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी एवं कृषि मंत्री ने किये शिरकत
  • पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद भी रहे मौजूद
  • स्वच्छ भारत फोल्डर का किया गया विमोचन एवं दिलाया गया स्वच्छता शपथ

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत टाउन हॉल ऑडिटोरियम में संपन्न स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं पंचायती राज खेलकूद युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र कुमार तिवारी एंव पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने शिरकत किये। इस दौरान स्वच्छ भारत फोल्डर का विमोचन करने के साथ ही स्वच्छता शपथ उपस्थित जनों को दिलाया गया।
बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री तिवारी इस माह में चलने वाले सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रोकथाम किए जाने तथा स्वच्छता के मानदंडों को अपनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दे तथा इसका स्वयं से पहल करें अपने आसपास घरों मोहल्लों में साफ-सफाई को अपनाए जाने के साथ ही लोगों को जागरूक करें, उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्राम सभा आदि स्वच्छता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने नौजवानों से स्वच्छता को अपनाए जाने में रूचि लेने व लोगों को प्रेरित करने को कहा। गांधी जी, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित महान विभूतियो के स्वच्छता के संकल्पो को अपनाते हुए उनके सपनों को साकार करने पर बल दिया।
कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि स्वच्छता का अभियान जागरूकता से जुड़ा हुआ है लोग जागरूक हो स्वच्छता को अपनाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें इससे जहां स्वास्थ्य प्रभावित होता है वही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने स्वच्छता को अपनाए जाने पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता जतायी।
पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने स्वच्छता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए प्रमुख आयाम है इसे हम अपना कर जहां अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं वही आने वाली पीढ़ी को भी एक स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण दे सकते हैं।
सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रति लोगों को जागरूक किए जाएं एवं शौचालय का प्रयोग किए जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए।
सदर विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि हर घर में शौचालय बनाए जाने व स्वच्छता का संदेश देने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया गया। जिससे कि स्वच्छ एवं स्वस्थ राष्ट्र की निर्माण मैं यह देश अग्रसर हो सके ।
बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छता का है जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण है हमें स्वच्छता की दिशा में और भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि जनपद स्वच्छ स्वस्थ रहे इसके लिए सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच कदापि न करें इससे वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है इसलिए शौचालय का प्रयोग शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से किया जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए निर्धारित जगहों पर कूड़ा डालने व नगर को साफ रखने में अपनी भागीदारी निभाने की सभी से अपील की। इस गोष्टी को भाजपा अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, रामपुर कारखाना विधायक प्रतिनिधि डॉ संजीव शुक्ला आदि के द्वारा संबोधित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक विकास तिवारी द्वारा परिचयात्मक संबोधन करते हुए इस बैठक के औचित्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। मुख्य विकास अधिकारी रवीद्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया । संचालन रवि कांत मणि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी एवं कृषि मंत्री श्री शाही सहित सभी अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए द्वीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि श्री तिवारी एवं कृषि मंत्री श्री शाही जी का स्वागत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों का स्वागत जिला पंचायत राज अधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक विकास तिवारी आदि के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम उपरांत राज्य मंत्री श्री तिवारी सहित अन्य अतिथियों ,जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा टाउन हॉल ऑडिटोरियम से जानकी मंदिर के सामने की सड़कों पर सफाई का कार्य एवं कूड़ा संग्रह किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी , डीपीआरओ अविनाश कुमार ,सुजीत कुमार सिंह, सुधा सिंह, जितेंद्र प्रताप राव ,अखंड प्रताप सिंह, अंबिकेश पांडेय, जिला क्रीडा अधिकारी के0के0 पांडेय, राजेश मणि, शुभम मिश्रा सहित खंड विकास अधिकारी गण, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान गण आदि उपस्थित रहे।

100920cookie-checkटाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ स्वच्छता संवाद कार्यक्रम
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

2 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

3 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

3 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

7 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

7 days ago