October 11, 2024

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु

Spread the love

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु

 नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के थाना क्षेत्र बघौचघाट घुड़ीपुर खुर्द में तालाब किनारे कई बच्चे मछली मार रहे थे।उन्ही बच्चों में शिवम उम्र 12 वर्ष पुत्र रमेश पासवान और नैतिक उम्र 8 वर्ष पुत्र शुभ लाल पासवान ने तालाब में छलांग लगा दी और डूबने लगे पास में खड़े बच्चे शोर मचाने लगे तालाब गांव से कुछ दूरी पर है गांव से लोगों को आते-आते बच्चे डूब गए थे सूचना पर तत्काल बघौचघाट थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा मय फोर्स पहुंच गए।थाना प्रभारी ने गांव के लोगों के सहारे बच्चों को तालाब से निकलवाया पर दोनों बच्चे मृत पाए गए। थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक लालजी, कांस्टेबल राहुल यादव और विनय मौजूद रहे।

115010cookie-checkतालाब में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु