सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित।

हिंदी न्यूज़

schedule
2020-12-25 | 17:09h
update
2020-12-25 | 17:09h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित।
Editor December 25, 2020 1 min read

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज ,जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा। विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है, जिसमें विकास खण्ड नौतनवा 27 दिसंबर 2020, फरेदा28 दिसंबर 2020 , धानी 29 दिसंबर 2020 , बृजमनगंज 30 दिसंबर 2020 , लक्ष्मीपुर 31 दिसंबर 2020, पनियरा 2 जनवरी2021 , परतावल 3 जनवरी2021, घुघुली 4 जनवरी 2021, सिसवा 5 जनवरी 2021, निचलौल 6 जनवरी 2021, मिठौरा 7 जनवरी 2021, महाराजगंज 8 जनवरी 2021 इन तिथियो में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं|

जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने इन शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी करुणाकर तिवारी द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।
कम्पनी द्वारा नियुक्त अधिकारी करूणा करण ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियां अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयन हेतु अभ्यर्थियो को पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जायेगा इसके उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा।

Advertisement

Like224 Dislike28
1247cookie-checkसुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित।yes
Post Views: 192

More Stories

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.08.2023 - 10:03:18
Privacy-Data & cookie usage: