February 17, 2025

स्थापित हुआ 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर, लो-वोल्टेज व ओवरलोड से मिलेगी निजात 

Spread the love
स्थापित हुआ 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर, लो-वोल्टेज व ओवरलोड से मिलेगी निजात 
– गुरवलिया बिजली उपकेंद्र का मामला
– विधायक, एक्सियन व एसडीओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ पूजन कार्य
– रविवार से नियमित मिलेगी आपूर्ति, उपभोक्ताओं में हर्ष
अमिट रेखा/ पटहेरवा कुशीनगर/
33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र गुरवलिया से जुड़े राजापाकड़ व विजयपुर फीडरों के लिए क्षमता वृद्धि के क्रम में 5 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य शनिवार को संपन्न हुआ। अब उपकेंद्र से आपूर्ति के दौरान लो-वोल्टेज व ओवरलोड से निजात मिलेगी। रविवार से नए ट्रांसफार्मर से नियमित आपूर्ति शुरु हो जाएगी।
क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा की पहल पर विभाग द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई। शनिवार को आगरा से ट्रक पर लोड कर उक्त ट्रांसफार्मर लाया गया जिसे हाइड्रा मशीन से ट्रांसफार्मर के लिए निर्मित चबूतरे पर अनलोड किया गया। विधायक ने एक्सियन आरके सिंह, एसडीओ चंदन सिंह, जेई योगेश गुप्ता व गोरखपुर से आए सेकेंडरी जेई मनीष कुमार की उपस्थिति में विधिवत पूजन कर स्थापना कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने उपकेंद्र परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी ओवरलोड होने वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इस दौरान डा. डीएन कुशवाहा , संविदाकर्मी राजीव कुमार सिंह,  अभिषेक शाही, प्रमोद, राजू, हरेंद्र, सूरज, रामेश्वर
160550cookie-checkस्थापित हुआ 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर, लो-वोल्टेज व ओवरलोड से मिलेगी निजात