अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
इस समय हर किसी का सपना है कि उसके हाथ में एंड्रायड फोन हो। जिसके सहारे वह देश दुनिया से जुड़ सकें। जरूरत की जानकारी के साथ घर बैठे ही मनोरंजन कर सकें। यादगार लम्हों को मोबाइल में कैद कर सकें। इसके लिए एक-एक पैसा जुटा कर खरीदा गया मोबाइल अगर गायब हो जाए तो मोबाइल धारकों पर क्या बीतती होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बात को भी सहज ही महसूस किया जा सकता है कि अगर गुम हुआ मोबाइल फोन फिर मिल जाए तो कितनी अपार खुशी मिलेगी। रविवार को ऐसी ही खुशी जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आए पचास लोगों में देखने को मिली। पुलिस की सर्विलांस टीम की मदद से ढूंढे गए पचास मोबाइल फोन्स को जब एसपी प्रदीप गुप्ता ने उनके स्वामियों को दिया तो उनकी खुशियां चेहरे पर झलक उठीं। सब ने एसपी के साथ महराजगंज पुलिस को धन्यवाद दिया।
कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस दरकते रिश्ते को सहेजने, गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाने के अलावा अगर किसी का इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटाप आदि गायब हो जा रहा है तो उसे भी ढूंढने को भी अपने व्यस्त समय में मदद का हाथ बढ़ा रही है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मोबाइल गायब होने पर इसके दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर लोग पुलिस को भी सूचना देते हैं। जिसके आधार पर सर्विलांस सेल मोबाइल का पता लगाती है। सर्विलांस सेल के प्रभारी शशांक शेखर राय, हेड कांस्टेबिल सुभाष सिंह, संजय सिंह, विद्यासागर, राम भरोसा, कांस्टेबिल विनित कुमार व धनंजय ने गायब मोबाइल में से पचास को ढूंढ निकाला। इन सभी मोबाइल की कीमत 5.30 लाख रुपये है। मोबाइल की रसीद व अन्य पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को पचास लोगों को उनका गायब मोबाइल फोन दे दिया गया।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…