सराहनीय कार्य*पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद महराजगंज

schedule
2021-01-27 | 14:19h
update
2021-01-27 | 14:19h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
सराहनीय कार्य
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद महराजगंज
Editor January 27, 2021 1 min read

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

दिनांक:-27.01.2021*
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज चौधरी सांसद महराजगंज, जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा असाधारण एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिये 48 पुलिस कर्मचारीयों/अधिकारीयों को पुलिस के प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया गया ।
112.यूपी ने बढ़ाया पुलिस का मान 26 जनवरी को महराजगंज जिले के 23 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये

  1. हे0का0 जयप्रकाश कुशवाहा कमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
  2. हे0का0 विजय प्रसाद कन्नौजिया कमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
    3.आ0 अजय कुमार यादव सबकमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
    4.आ0 आनन्द प्रकाश यादव सबकमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
    5.आ0 बिनय यादव कमाण्डर पीआरवी- 3830 कोतवाली
    6.आ0 सुजित कुमार निर्मल कमाण्डर पीआरवी- 3830 कोतवाली
    7.आ0 दीपक प्रसाद कमाण्डर पीआरवी- 3830 कोतवाली
    8.आ0चा० शिवानन्द पीआरवी- 2560 कोतवाली
  3. हो0चालक झीनक प्रसाद पीआरवी- 2560 कोतवाली
  4. हो०चा0 विश्वनाथ यादव पीआरवी- 3830 कोतवाली
  5. हो0चा0 घनश्याम गुप्ता पीआरवी- 3830 कोतवाली
  6. हो0चा0 उमेश मणि त्रिपाठी पीआरवी- 3830 कोतवाली
  7. हे0 का0 छेदी लाल यादव
  8. का0 अमित वर्मा
  9. हो0चा0 कौशल कुमार तिवारी
  10. हे0का0 बुल्लू यादव
  11. का0 रिंकू यादव
  12. म0का0 अर्चना देवी
  13. आ0चा0 राजीव गौतम
  14. हे0का0 रमाकांत यादव
  15. म0का0 उमा सरोज
  16. म0का0 प्रियंका सिंह
  17. हो0चा0 राजकुमार यादव
    लॉक डाउन में प्रदेश के लोगों तक मदद पहुचाने की बात हो या चाहे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की, यूपी.112 ने हर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढाने का काम किया है । महराजगंज जिले में पुलिस विभाग का मान बढाने वाले.12 यूपी.112 कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।

थाना कोतवाली पुलिस जनपद महराजगंज के 01 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये

  1. मुख्य आरक्षी विनोद कनौजिया थाना कोतवाली
    उक्त आदेश उक्त ही का द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन एवं अनुश्रवण करते हुए सर्व संबंधित को अवगत करा कर अनुपालन कराया जाता है तथा कृत कार्रवाई से अधिकारीगण को भी तत्पर तत्परता पूर्वक अवगत कराया जाता है ।
    सर्विलांस/स्वाट/एसओजी महराजगंज के 11 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये
  2. निराक्षक श्री शशांक शेखर राय
  3. हे0 कां0 सुभाष सिंह
  4. हे0 कां0 संजय सिंह
  5. हे0 कां0 गिरजा शंकर यादव
  6. हे0 कां0 अमित यादव
  7. हे0 कां0 ओम प्रकाश यादव
  8. हे0 कां0 विद्यासागर सिंह
  9. हे0 कां0 रामभरोसा यादव
  10. हे0 कां0 अजय यादव
  11. हे0 कां0 धनंजय सिंह
  12. हे0 कां0 विनीत कुमार
    दिनांक 9.12.2020 को थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत ग्राम बांसपार बैजौली टोला भुवनापुर थाना कोतवाली महाराजगंज में पियूष गुप्ता की उम्र 6 वर्ष के गायब होने के सनंबन्ध में थाना कोतवाली महाराजगंजएज्ञात के विरुध पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में इस टीम के अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा काफी लगन मेहनत से कार्य किया गया । जिससे इस घटना का 72 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
    दिनांक 18.01.2021 को थाना पुरंदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाली गढ़ टोला भैरहवा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या कर शव को जंगल में छिपाने की घटना अभियुक्तों द्वारा कारित की गई, इस जघन्य घटना के शीघ्र अनावरण की एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में इस टीम के अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा काफी लगन मेहनत से कार्य किया गया जिससे इस घटना को दो दिवस के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना कार्य करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
Advertisement

थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के 02 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये

  1. श्री आशुतोष सिंह थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर ।
  2. हे0 कां0 राजेन्द्र थाना पुरन्दरपुर ।
    दिनांक 18.01.2021 को थाना पुरंदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाली गढ़ टोला भैरहवा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या कर शव को जंगल में छिपाने की घटना अभियुक्तों द्वारा कारित की गई, इस जघन्य घटना के शीघ्र अनावरण की एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में इस टीम के अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा काफी लगन मेहनत से कार्य किया गया जिससे इस घटना को दो दिवस के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना कार्य करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

यातायात पुलिस जनपद महराजगंज के 01 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये

  1. श्री विनोद यादव प्रभारी निरीक्षक यातायात ।
    प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनपद महाराजगंज में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए बनाए जाने में काफी लग्न एवं परिश्रम से कार्य किया जा रहा है, जिससे महाराजगंज में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है तथा आम जनमानस को किसी कठिनाई/जाम आदि की समस्या नहीं हो रही है ।

साइबर सेल जनपद महराजगंज के 04 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये

  1. निरीक्षक श्री मनोज पंत प्रभारी साइबर सेल
  2. हे0कां0आ0 प्रफुल्ल यादव साइबर सेल
  3. का0 आलोक पांडे साइबर सेल
  4. का0 सत्येंद्र मल्ल साइबर सेल
    साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.01.2021 को साइबर सेल द्वारा धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अट्ठारह एटीएम कार्ड 165 सिम कार्ड दो आधार कार्ड तथा 6 मोबाइल फोन को वह एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।

चौकी सोनौली पुलिस जनपद महराजगंज के 03 अधि0/कर्म0 सम्मानित किये गये

  1. उपनिरीक्षक श्री अशोक कुमार
  2. आरक्षी अवर कुमार
  3. आरक्षी प्रदीप कुमार यादव
    कोविड-19 के महामारी रोकने के दृष्टिगत जारी लॉकडाउन के समय भारत नेपाल सीमा पर निरंतर सतर्क रहकर कार्य किया गया इस दौरान काफी संख्या में नेपाली नागरिक जो नेपाल में लॉकडाउन के दौरान नेपाल ना जाकर सोनौली बॉर्डर पर रुके रहे उनके ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था की गई । एक नेपाली नागरिक को कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु हो जाने पर उसका दाह संस्कार भी करवाया गया ।

जनपद महराजगंज के 03 अधि0/कर्म0 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

  1. नि0 ना0पु0 शाँह मोहम्मद प्रभारी निरीक्षक थाना परसामलिक जनपद महाराजगंज को पुलिस विभाग में की गई अपनी उत्कृष्ट सेवा के दृष्टिगत उनको पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया ।
  2. उप0नि0 ना0पु0 जयशंकर मिश्र पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक जनपद महाराजगंज को उनके महत्वपूर्ण प्रकरणों में उत्कृष्ट सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान किया ।
  3. प्र0 परि0 राणा प्रताप यादव पुलिस रेडियो विभाग जनपद महाराजगंज को उनके पुलिस उपमहानिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) एम0सी0आर0 उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो मुख्यालय लखनऊ द्वारा दिनांक 10.12.2020 को पुलिस रेडियो मुख्यालय रामनगर लखनऊ पर आयोजित पुलिस रेडियो मेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया, जिसमें उन्हें द्वितीय पुरस्कार स्वरूप रुपये 4000 नगद पारितोषिक प्रदान किया गया ।
Like224 Dislike28
3495cookie-checkसराहनीय कार्य
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद महराजगंज
yes
Post Views: 328

More Stories

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.08.2024 - 12:20:07
Privacy-Data & cookie usage: