अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से पैसे की लेनदेन के बातचीत का आडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है। 1मिनट 13 सेकेंड के वायरल ऑडियो में पैसों की लेनदेन की बात का कुछ अंश है। यह वायरल ऑडियो नेबुआ नौरंगिया थाने के दीवान और एक व्यक्ति के बीच का बताया जा रहा है। वैसे सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक समाचार पत्र मैनपुर दर्शन नही करता है।
बुधवार को 11बजे के करीब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल होते हुवे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। 1मिनट 13 सेकेंड के वायरल हो रहे ऑडियो में पैसों की लेनदेन के बातचीत का कुछ अंश है। वायरल ऑडियो नेबुआ नौरंगिया थाने के दीवान और एक व्यक्ति के बीच का बताया जा रहा है। उक्त वायरल आडियो में पैसे की बात केबल एक व्यक्ति ही कर रहा है, जबकि दिवान किसी प्रकार के पैसे की बात नही कर रहे है। वे केवल उक्त व्यक्ति से मिलने की बात कह रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो को जिम्मेदार मनगढ़ंत और वेबुनियाद बता रहे है।
बताया जा रहा है कि 18 सितम्बर को स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में दो पक्षो के बीच बिबाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष थाने में मारपीट का जबकि दूसरा पक्ष छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। इसी प्रकरण में उक्त दिवान दूसरे पक्ष को थाने पर आने की बात कहे। जबकि उक्त पक्ष का व्यक्ति वायरल आडियो में केवल पैसे की बात कहते सुनाई दे रहा है। उसके द्वारा बार बार पैसे की बात कहने पर आक्रोशित दिवान भी उससे अशोभनीय भाषा मे बात कर रहे है।
इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल आडियो में केवल एक पक्ष के व्यक्ति के द्वारा ही पैसे की बात कही जा रही है। जबकि दिवान कही कोई पैसे की बात नही कह रहे है। वायरल ऑडियो पूर्णतः वेबूनियाद साबित हो रही है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत