सूचना पर पहुचे ग्रामविकास अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकार को दी धमकी

schedule
2022-03-30 | 10:48h
update
2022-03-30 | 10:48h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
सूचना पर पहुचे ग्रामविकास अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकार को दी धमकी
Editor March 30, 2022 1 min read

सूचना पर पहुचे ग्रामविकास अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकार को दी धमकी

– ग्राम सभा मे चल रहा नाली नवीनकरण व मरमत का कार्य-

– मरमत का कार्य कराकर नई नाली का हवाला देकर अधिकतम ईट दिखाकर अधिकारियों को गुमराह करने किया जा रहा कार्य , अधिकारी बनाये नजर

– घटिया ईट व बालू से चल रहा मरमत का कार्य

– रिकार्डिंग वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी के सामने आज दिनांक 30 मार्च को सफेद बालू से ही केवल कार्य को होना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया कबूल-

अमिट रेखा ब्यूरो, देवरिया।। जनपद देवरिया विधान सभा पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे आज दिनांक 30 मार्च को नाली नवीनकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान गांव के ही पत्रकार के द्वारा बन रहे नाली की फोटो व वीडियो बनाकर ग्राम विकास अधिकारी से गुडवक्ता के बारे में जानने की कोशिश की गई। बतादे की सूचना को पाकर ग्राम विकास अधिकारी ग्राम सभा सखिनी गुडवक्ता के निरीक्षण के लिए पहुचे । जहा उनके द्वारा हो रहे नाली के कार्यो की गुडवक्ता को जाच की गई । जहां मौजूद हालत में पूर्व प्रधान के द्वारा कई साल पुरानी नाली की सफाई कराकर कुछ नई ईट का प्रयोग किया जा रहा था। ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा कि नाली की ईंट जो खराब है उसको निकाल कर एक नंबर कार्य कराने का कार्य करे। ताकि बाद में फिर नाली न टूटे। अधिक जानकारी के लिए आप सभी को बतादूँ की ग्राम सभा सखिनी में कई महीनों से नाली को लेकर खबरे प्रकाशित हुई है। इस बीच वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा पूर्व प्रधान के द्वारा बनवाई गई करीबन 10 साल पुरानी नाली को किनारे साफ कराकर मरमत कराने का कार्य किया जा रहा है। घटिया ईट के द्वारा कार्य को होते हुए सूचना पाकर ग्राम विकास अधिकारी ग्राम सभा सखिनी पहुचे जहां सफेद बालू से कार्य कराया जा रहा था। रिकार्ड की गई मोबाइल वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी ने पूछा है कि सफेद बालू से कार्य केवल क्यो हो रहे है। जबाब में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि कल लाल वाली बालू से कार्य हुआ ,आज सफेद से हो रहा इस लिए की बालू समाप्त हो गई है। लाल बालू की समाप्ति का हवाला देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम विकास अधिकारी के सामने अपने को बचाव किया। हालांकि जाच के बाद इसका खुलासा हो जाएगा। वही पुरानी नाली की सभी ईटो को न हटाकर उसके ऊपर ही नई ईट 3 या 4 की परत रखकर उचा कराकर प्लास्टर कर के घोल से चिकना दिया गया है। सूत्रों के हवाले से सवाल यह उठता है कि मरमत के कार्य मे कई टाली ईट का प्रयोग दिखा कर नई नाली का वजट पास करवाने की साजिश की जा रही है। हालांकि पुरानी नाली के निकाले गए ईट की संख्या भी मौजूदा हालात में कम दिखाई दे रही है।
सूत्रों के हवाले से उच्च अधिकारियों को मरमत के कार्य को दिखा के नई नाली का दर्जा देकर गुमराह किया जा रहा है। जो कि एक जाच का विषय प्रयोग हो रहे घटिया ईट बालू एवम छः एक के मसाले का बना हुआ है। छः एक मसाले का अर्थ है छः बाल्टी बालू तो एक बाल्टी सीमेंट।
इस बीच जब एक पत्रकार ने प्रयोग हो रही ईट, बालू व नाली के नवीनकरण की फोटो विडियो उच्च अधिकारियों को सौंपी तो आग बबूला होकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाथ उखाड़ने तक कि बात वीडियो में कह डाली इस बीच पत्रकार ने चौथा स्तम्ब कहे जाने वाली मीडिया के साथ बदसलूकी की वीडियो, सफेद बालू से कार्य कराने की वीडियो व पुरानी नाली की वीडियो सहित फोटो उच्च अधिकारी व अखबार को सौप दी है। एवं प्रधान के द्वारा दिए गए एक पत्रकार को धमकी के आरोप में कार्यवाही करने की अपील समाचार पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों से की है।
*संलग्न -*
धमकी सहित समस्त नाली के कार्यो की वीडियो, व मौके का फोटो
राजू प्रसाद श्रीवास्तव
ग्राम- सखिनी
पोस्ट कोटवा मिश्र
जिला देवरिया।।

Advertisement

Like224 Dislike28
116072cookie-checkसूचना पर पहुचे ग्रामविकास अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकार को दी धमकीyes
Post Views: 607
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.11.2024 - 17:20:55
Privacy-Data & cookie usage: