आर एन पांडेय/अमिट रेखा
तमकुहीराज। तमकुहीराज थाने में भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष को विवाद का समझौता कराना मंहगा पड़ गया। समझौते की कापी थानेदार को देने गए बूथ अध्यक्ष को हवालात में डाल दिया गया। अपने कार्यकर्ता के साथ हुई इस घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी थाने पर पहुंच कर जवाब सवाल करने लगे। जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया। तमकुहीराज क्षेत्र के सरया खुर्द में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद था। जिसमें एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर रुपये वापस कराने की मांग की थी। इसी बीच सरया खुर्द के भाजपा बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले में समझौता करा दिया। उनका आरोप है कि जब वे समझौते की कापी देने थाने में गए तो उनसे रुपये की मांग की गई नहीं देने पर मामला थानेदार के पास गया। थानेदार ने पूछा कि तुम कौन हो। उन्होंने बताया कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं सरया खुर्द का बूथ अध्यक्ष भी हूं। परिचय जानकर थानेदार आग बबूला हो गए। और उन्हें हवालात में डलवा दिया।
इस घटना की जानकारी होने पर तमकुहीराज के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह पटेल, तरयासुजान के मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र, भाजपा नेता केशव पांडेय, दीपक पांडेय, अशोक मिश्र, पारसनाथ पांडेय,रजनीश राय, सुरेंद्र राय, संजय मद्धेशिया, आरएन पांडेय आदि मौके पर पहुंच गए। यह लोग समझौता की कापी देने गए कार्यकर्ता के साथ थाने में हुए दुर्व्यवहार पर सवाल जवाब करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ता को छोड़ दिया।
थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार राय का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। वीरेंद्र पांडेय समझौते की कापी लेकर आए थे, कापी देने के बाद वह तुरंत चले गए।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…