समाजसेवी स्व०सुवाष राय के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबो मे वितरण किया गया कंबल
कुशीनगर विशुनपुरा विकास खण्ड के मिठहा माफी गांव निवासी रहे महान समाजसेवी स्व.सुभाष राय के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र ने असहाय गरीबो के बीच कम्बल वितरण कर मनाया उक्त स्व.समाजसेवी के पुत्र राजन राय, दीपू राय, अजयंत राय, विजयंत राय भी समाजसेवा में अग्रिम भूमिका निभाते हुए अपने पिता के पदचिन्हों पर चल रहे है उन्होंने अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि गरीबो के बीच कम्बल वितरण कर मनाया उक्त कम्बल वितरण को सम्बोधित करते हुए दीपू राय ने कहा कि मेरे स्व.पिता आजीवन समाजसेवा करते रहे तथा हमेशा गरीब असहाय लोगो का सहयोग किया मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहा हू।इस दौरान अजयंत राय,विजयंत राय, मनीष राय,सूर्यनारायण राय,व्लाक प्रमुख विशुनपुरा विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव,समाज सेवी शैलेश तिवारी,दिवेश शाही,ओमप्रकाश पाण्डेय,सुरेंद्र राय,सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली