अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
यूपी के महराजगंज जिले के फरेन्दा तहसील क्षेत्र के पीपरा मौनी में एसडीएम अभय कुमार गुप्ता व सीओ सुनील दत्त दुबे द्वारा एक विधवा महिला का जमीन कराया गया कब्जा साथ ही दुसरे पक्ष के लोगों को दखल अंदाजी न देने की बात कही गई।
बताते चले की फरेन्दा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा भगवात नगर परसिया की निवासनी निरंजनी का जमीन उसके पटिदार के दबंगों द्वारा कब्जा किया गया था ।
जिसको लेकर पीड़िता पिछले तीन साल से न्याय के लिए दर दर भटक रही थी नवागत एसडीएम अभय कुमार गुप्ता के तत्परता से विधवा महिला का जमीन ट्रक्टर से जुताई करवा कर कब्जा कराया गया।वही पीड़िता ने बताया कि मेरे पति का 8 साल पहले मृत हो चुका है
मेरे घर वाले मुझे कुछ भी जमीन नही दिए थे मेरे ससुर द्वारा मुझे 10 डिसमिल जमीन दिया गया था जिसका मामला कोट में चल रहा।कोट का फैसला मेरे हक में आया है और मेरी जमीन मुझे अधिकारीयों आज दिलवा दी है ।
वही इस सम्बन्ध मे फरेन्दा एसडीएम अभय कुमार गुप्ता ने बताया की इस महिला का मामला कोट में चल रहा था जिसमें फैसला इसके पक्ष में आया है ।फैसला आने के बाद बिपछियों द्वारा महिला के जमीन को कब्जा नही करने दिया जा रहा था आज मौके पर पहुच कर बेवा महिल के जमीन को कब्जा कराया गया दुसरे पक्ष के लोगों को शक्तदिशा-निर्देश दिया गया।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ