श्री नाथ स्पोर्ट रनिंग ग्राउंड स्ट्रीट का हुआ उद्घाटन –
ग्राउंड में सोलर लाइट की व्यवस्था अति आवश्यक : थानाध्यक्ष
अमिट रेखा देवरिया।
विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा सखिनी मे आज दिनांक 31- 12- 2021 को श्री बाबा चन्द्रनाथ रन ग्राउंड स्ट्रीट का उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सखिनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शारदा भगत एवं विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष बघौचघाट उपेंद्र मिश्रा रहे। जहा वैदिक मंत्रों के साथ पूजन कराया गया। ग्राउंड रन स्ट्रीट के उद्घाटन के बाद सर्व प्रथम ग्राउंड पर घोड़े को दौड़ाया गया । उसके बाद ग्रामीण बच्चों ने दौड़ लगाई। बतादे की सुबह दौड़ लगाने के लिए ग्रामीण लड़के दूर दूर जाया करते थे। जिसको लेकर ग्रामीण लड़को के द्वारा एक संगठित योजना बिचार विमर्श करके बनाया गया। मछली ताल के किनारे, खाली भूमि में ग्रामीण लड़को ने आपस मे एक दूसरे की सहायता से पैसा एकत्रित करके साफ सफाई कराने के बाद 205 मीटर लम्बी गोलाकार ग्राउंड रन स्ट्रीट बनाया ताकि सुबह दौड़ लगाया जा सके। लड़को की इस परिश्रम को देखकर थानेदार उपेंद्र मिश्रा भावुक हो उठे उन्होंने ने कहा कि खेल- कूद, दौड़ , आज के युग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ साथ शरीर का भी ख्याल रखना अति आवश्यक है। शारीरिक फिजिकल से मस्तिष्क में विकार नही होते है। आगे उन्होंने ने ग्राम प्रधान से ग्राउंड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निवदेन किया। उन्होंने कहा कि सुबह लड़के जगकर बहुत पहले ही आना पसंद करते है। इस प्रकार अंधेरा भी अधिक रहता है और जंगल होने के कारण यहां सोलर की आवश्यकता नजर आ रही है। थानाध्यक्ष के बातो पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी सहमति व्यक्त की और सोलर लाइट लगवाने का स्वासन भी दिए। कार्यक्रम के बीच हिन्दू युवा वाहनी के जिलामंत्री करुणेश राय, पण्डित ओमप्रकाश दुबे, पूर्व प्रधान सखिनी सुरेश विश्वकर्मा,ग्राम प्रधान रामपुर महुवाबारी अफजल अंसारी,बबलू राय, नागेंद्र शर्मा, यादव, राकेश यादव, इत्यादि मौजूद रहे एवं स्ट्रीट बनाने में अहम योगदान देने वाले में राजन खान, हंशराज, रिज़वान, मुलायम, शिवम, जाबेद, पिंटू यादव, मल्लू राय, आकाश राय, अजय, बिनोद, अतुल, पपन खान भी मौजूद रहे।
1119900cookie-check श्री नाथ स्पोर्ट रनिंग ग्राउंड स्ट्रीट का हुआ उद्घाटन – yes