श्री बाबा चन्द्रनाथ मंदिर सखिनी से कलश यात्रा निकाली गई
बघौचघाट, देवरिया।। जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी में मंदिर के पुजारी महंथ श्री प्रेमी गिरि के द्वारा श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं धूना चेतन का आयोजन किया गया है। आज दिन रविवार 12-02-2023 को कलश यात्रा निकाली गई। एक सप्ताह यह कार्यक्रम चलेगा एवं इसकी समापन एवं पूर्णाहुति तिथि 19 – 02- 2023 को किया जाएगा। मंदिर परिषद में नित्य प्रवचन समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमे कथा वाचक आचार्य श्री नरदेव गिरि महाराज के द्वारा सुना जाएगा।
1340300cookie-checkश्री बाबा चन्द्रनाथ मंदिर सखिनी से कलश यात्रा निकाली गई
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश