अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट ।।उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पश्चिमी चंपारण के शराब तस्कर को 73 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया यह आरोपी अपने ससुराल तरेया सुजान से शराब लेकर पश्चिमी चंपारण अपने गांव जा रहा था सभी पुलिस ने वाहन जांच करते हुए गिरफ्तार कर लिया आरोपी का नाम साहेब हुसैन बताया जा रहा है पुलिस आरोपी पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है शराब तथा वाहन को जप्त कर लिया गया है।
959810cookie-checkशराब के साथ पश्चिमी चंपारण का तस्कर गिरफ्तार
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत