December 4, 2024

शिविर आयोजन में जिला प्रशासन सहयोग के लिए कृत संकल्पित- डीएम

Spread the love

बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तर पर एलिम्को द्वारा आयोजित किए जाएंगे शिविर

राष्ट्रीय वयोश्री योजना” के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुरूप शिविर में चिन्हांकन एवं पंजीकरण कर उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण

शिविर आयोजन में जिला प्रशासन सहयोग के लिए कृत संकल्पित- डीए

देवरिया

वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के सफल क्रियान्वयन तथा जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाए जाने को लेकर एक आवश्यक बैठक शनिवार की देर सायं संबंधित संस्था एलिम्को एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना अत्यंत ही जनोपयोगी है, इसके द्वारा ऐसे वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों व दिव्यांग जनों जिन्हे सहायक उपकरण की आवश्यकता है, उन्हें शिविर में चिन्हाकन व पंजीकरण कर आवश्यकता सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सभी जुड़े विभागों को अपनी सहभागिता निभाते हुए इस योजना का सफल क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर ऐसे वरिष्ठ, नागरिकों, बुजुर्गों, दिव्यांग जनों का चिन्हाकन, पंजीकरण किए जाने हेतु निकट दिनों में शिविर आयोजित किया जाएगा एव उन्हें जिस भी उपकरण की जरूरत है, उन्हें उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर लगाए जाने हेतु जिला प्रशासन से जो भी अपेक्षाएं होगी, उसे प्रशासन उपलब्ध कराएगा।
आयोजित इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह, समाज कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल एवं एलिम्को संस्था के प्रतिनिधि गण यथा संजय सिंह डी०जी०एम० एलिम्को कानपुर,अरून मिश्रा, उपप्रबन्धक एलिम्को कानपुर, शिव कुमार अग्रवाल उप महाप्रबन्धक एलिम्को कानपुर,
अंजनी सिंह पुर्नवास विशेषज्ञ एलिम्को कानपुर, हरिश कुमार मार्केटिंग मैनेजर एलिम्को कानपुर आदि उपस्थित रहे।

95020cookie-checkशिविर आयोजन में जिला प्रशासन सहयोग के लिए कृत संकल्पित- डीएम