शिक्षिका ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का लगाया आरोप
कुशीनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी
अमिट रेखा /मोतीलाल यादव /कुशीनगर
कुशीनगर जनपद में महिला ही सुरक्षित नहीं , गुरु को छात्रों का मार्ग दर्शक और देश का निर्माता माना जाता है लेकिन आज शिक्षिका ही सुरक्षित नहीं है तो भला देश के अन्य का क्या भरोसा। ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जनपद के रविंद्र धूस अरजूनहा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर में कार्यरत महिला प्रवक्ता गीता प्रीति गुप्ता एवं डॉ अर्चना सिंह को डायट पर कार्यरत वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई लोग विगत काफी दिनों से भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अश्लील हरकत का लगाया आरोप।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के रविंद्र नगर अर्जुनहा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर पर कार्यरत महिला प्रवक्ता गीता ,प्रीति गुप्ता एवं डॉ अर्चना सिंह को डायट पर कार्यरत वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई लोग विगत काफी दिनों से भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अश्लील हरकत करते रहते हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की तरह तरह की धमकी भी देते रहते हैं। महिला प्रवक्ता द्वारा महिला हेल्पलाइन 10 नंबर पर 10 नंबर पर फोन करके सहयोग सहयोग भी मांगा गया परंतु कुशीनगर पुलिस घटना श्थल पहुंचकर सहयोग का भरोसा दिलाया।
किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षा की आम भूमिका होती है शिक्षक समाज का आईना होता है हिंदू धर्म में शिक्षक के लिए कहा गया है कि आचार्य देवो भव आ शिक्षक या आचार्य ईश्वर के समान होता है यह दर्ज आज एक शिक्षक को उसके द्वारा समाज में दिए गए योगदान के बदले स्वरूप दिया जाता है शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से ही पूजनीय रहा है, शिक्षकों का योगदान किसी भी देश या राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करना है और शिक्षक ही समाज की आधार शिला है कुशीनगर जनपद के अर्जुनहा स्थित डायस पर कार्य शिक्षक शिक्षिका ने डाइट पर कंप्यूटर ऑपरेटर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराने का कसया थाने पर अपने दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी है कसया थाना प्रभारी निरीक्षक जाचो परान्त न्याय का भरोसा दिलाया।
More Stories
दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि