शिक्षा से ही मनुष्य का विकास सम्भव – परवेज आलम
सम्पन्न हुआ स्टेप बाई स्टेप मार्डन स्कूल का वार्षिकोत्सव
देवरिया/ पथरदेवा। शिक्षा से ही मनुष्य का विकास सम्भव है। आज के परिवेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना अविभावकों का कर्तव्य है।आज हर अविभावक यह ठान ले की अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है। तो निश्चित रूप से उन बच्चों का भविष्य उज्जवल और सही मार्ग प्रशस्त होगा उक्त बातें बृहस्पतिवार को क्षेत्र के स्टेप बाई स्टेप मार्डन स्कूल बरवां मीर छापर के द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि पथरदेवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ सपा नेता परवेज आलम ने कहीं, वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंबुज शाही ने कहा कि सामाजिक जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। इस लिए हमे शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिये वहीं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा से ही बच्चे आगे बढ़ते हैं इसके लिए हमे प्रारम्भिक शिक्षा को मजबूत बनाने की जरूरत है इसक्रम में कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत ही शानदार तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक प्रवंधक कलामुद्दीन खान व प्रधानाचार्य सोनु शर्मा ने सभी अतिथियो व कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सहित सैकड़ों अविभावक मौजूद रहे।इस दौरान हाजी युसुफ शेख , इस्तेयाक खान, दिनेश यादव, असलम सिद्दीकी, असरार अहमद, बेलाल अहमद ,शोएब अहमद ,इस्तेहारूलहक, सईबुन निशा, आशीष कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, नुर आलम, सिद्दीकी समीम अहमद सहीत सैकड़ों क्षेत्रीय लोग व अविभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख