December 22, 2024

शीतलहर की वजह से मुर्गा लदा पीकआप पलटा,घायल ड्राइवर को छोड़ मुर्गा लुटने में लगे लोग।

Spread the love

शीतलहर की वजह से मुर्गा लदा पीकआप पलटा,घायल ड्राइवर को छोड़ मुर्गा लुटने में लगे लोग।

 

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

जनपद में शीतलहर का आलम यह है कि राह चलना भी मुश्किल हो गया है,आए दिन शीतलहर के कारण हर रोज रोड पर घटनाएं घट रही है, ताजा मामला महराजगंज-निचलौल एनएच 730 मार्ग पर घटित हुई जहां शीतलहर के वजह से मुर्गा लदा पीकआप यूपी 56टी 4166 अनियंत्रित होकर महराजगंज- निचलौल मार्ग पर रामपुर बौलिया के बीच रोड किनारे पलट गया आलम यह रहा कि पलटे पीक आप के घायल ड्राइवर को छोड़ गांव वाले व राहगीरों में मुर्गा लुटने में होड़ मची गयी,घायल ड्राइवर मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकल कर इलाज हेतु महराजगंज गया लेकिन इससे शर्मसार कुछ भी हो नहीं सकता यहां मानवता शर्मसार हो गयी।

33240cookie-checkशीतलहर की वजह से मुर्गा लदा पीकआप पलटा,घायल ड्राइवर को छोड़ मुर्गा लुटने में लगे लोग।