बेरोजगारी और महंगाई ने चोरो को दिया जन्म: रबुद्दीन
शासन प्रशासन की कमियों को गिनाते नही थके रबुद्दीन
अमिट रेखा ब्यूरो देवरिया।। जनपद देवरिया विधानसभा पथरदेवा टोला रामनगर/ पकहा निवासी कार्यकारिणी सदस्य सपा उत्तर प्रदेश मुहम्मद रबुद्दीन ने फोनिक वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आज चोरी डकैटी छिनवती मार पीट हत्या लूट बढ़ गई है। जिसका उदाहरण साफ तौर पर देखा जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी ने अब चोर बदमाश लुटेरों को जन्म दे दिया है। उत्तर प्रदेश के हर जिलों से आज नई नई घटनाओं को देखा व सुना जा रहा है। राम राज चलाने वाली सरकार का रबैया क्या बदला लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए। कही जातिवाद तो अपने ही जनता का शोषण पूरे उत्तर प्रदेश में छाया हुआ है। जिस क्षेत्र में मंत्री, विधायक का पैतृक आवास हो और महज 1 किलो मीटर से लेकर 5 किलोमीटर के भीतर चोरी मार पीट हत्या का खुलासा न हो पाए तो ऐसे राज नेता के बल पर चल रही थानाओ से क्या उमीद की जा सकती है। विधानसभा पथरदेवा के क्षेत्र में आज दो माह से लगातार हत्या, चोरी, मार पीट , की घटनाएं फाइलों में सिमट कर रह गई है। क्षेत्र में 3 जून बजरहा पेट्रोल पंप से एक साथ दो बलोरो की चोरी, 6 जुलाई मलसी खास , शोएब सिदिकी पुत्र स्वर्गीय इरफान जेवर सहित लाख रु की चोरी, 23 जुलाई कंठी पट्टी गांव में मोती यादव व रामनरेश यादव के घर आभूषण कपड़े सहित लाखो की चोरी दोनो पटीदारों के घर हुई । 29 जुलाई राजेन्द्र कुशवाहा ग्राम सभा कोटवा में लाखो की चोरी। 23 अगस्त शिवशंकर तिवारी ग्राम सभा सुन्दरपुर में मोटर की चोरी। 24 अगस्त अमेरिका यादव अमरपुर लाखो रुपये की भैंस चोरी। 26 अगस्त रामनगर / पकहा में दलित परिवार के घर आभूषण सहित 20 हजार रुपये की चोरी हो गई। जिन लोगो के द्वारा रात्रि में चोरी के बाद थाने पर सुबह। इन दिनांक को तहरीर पड़ी। इससे पता चलता है कि क्षेत्र में अपराधों की श्रृंखला कितनी बढ़ती जा रही है। जिले से लेकर गाव तक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है। रोजी रोजगार अस्पतालों की बदसूरत हालात सरकार के तानाशाही होने का प्रमाण दिखाती है। आज भी बघौचघाट / सखिनी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली की आंसू बहा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण विधानसभा पथरदेवा के बीच स्थिति यह अस्पताल प्रमाण दे रहा है। पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य सो पीस बनकर खड़ा है। परन्तु कहा खड़ा है इसके स्थान का पता नही चल पा रहा है । जानवरो के लिए इलाज की व्यवस्था अभी तक विधानसभा क्षेत्र में नही हो पाई। आगे कहा कि योगी सरकार से तंग जनता, किसान अब माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की राह देख रही है। किसानों के खेत आज नहर के पानी के अभाव में सुख गए। इस सरकार ने चारो तरफ हाहाकार मची हुई है।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…