December 22, 2024

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, बीस लाख से अधिक का सामान जल कर खाक

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार बाजार में एक रेडिमेड कपड़े की बंद दुकान में बुधवार की शाम को आग पकड़ लिया। आग लगने की वजह से बाजार में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने आसपास के दुकानों को खाली करा दिया।लोगों के अथक प्रयास और सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मार्केट में आग लगने की वजह से डेढ़ घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। आग लगने की वजह बिजली की शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इसमें करीब 20 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि लार बाजार के रहने वाले शाकिब लारी की मुख्य बाजार में नेहा गारमेंट के नाम से रेडिमेट कपड़े की दुकान है। बुधवार की शाम पांच बजे किसी जरूरी कार्य से जाने के लिए दुकान बंद कर चले गए।शाम करीब छह बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग पकड़ लिया। आग की लपट देख बाजार में भगदड़ मच गई। अन्य दुकान अपना सामान सुरक्षित स्थान पर लेकर भागने लगे।पुलिस ने बाजार खाली कराकर रास्ता बंद करा दिया। करीब एक घंटे बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन पहुंचे। दमकल और लोगो की मदद से दो घंटे की मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी। इधर सदमे से बेहोश हुए दुकान के स्वामी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।एसओ टीजे सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी। बीच बाजार की घटना होने के कारण स्थिति गंभीर थी। इसलिए दोनों तरफ से आवागमन को बंद करा दिया गया था।

40320cookie-checkशार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, बीस लाख से अधिक का सामान जल कर खाक