Categories: EDITOR A

शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर किया गया हवन और कन्या पूजन

Spread the love

अमिट रेखा अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के विभिन्न चौक और चौराहों पर दुर्गा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा सहित नौ कन्याओं का पूजन शारदीय नवरात्रि के नवमी तिथि को किया गया। इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। व्रती श्रद्धालुओं ने अपने घर पर ही पुरोहितो को बुलाकर हवन कराया, नौ कन्याओ का पूजन करके उनको भोजन कराया। दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण करने का व्यवस्था किया था। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने दुर्गा मंडप में आकर भोग/प्रसाद ग्रहण किया। छोटी कन्याओ को जगतजननी माता का ही रूप माना जाता हैं। इसलिए नवरात्रि के नौं दिनों में विशेषकर नवमी के दिन हवन और पूजन करने के बाद नौ कन्याओ को भोजन करवाकर अपने समर्थ के अनुसार उनको उपहार स्वरुप कुछ न कुछ दिया जाता है। पकवान आदिशक्ति माता के पसंद के ही बनाया जाता है। मान्यता है कि माता के हर स्वरूप का अलग-अलग महत्व है। नवरात्रि में विधि-विधान से इनकी पूजन और भोजन कराने से मां जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सारे मनोकामना पूर्ण करती हैं।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खजुरी बाजार निवासी कुशमावती देवी, आंचल देवी और अजय तिवारी विजय दस वर्षों से नवरात्रि का पावन पर्व पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ रहते हुवे माता के नौं स्वरूपों की पूजा-अर्चना नौ दिन तक करते हैं। एक सवाल के जबाब में इन श्रद्धालुओं ने बताया कि नौ दिनों का उपवास रहने में मन-मस्तिक को बहुत ही शांति मिलती है। माता के कृपा से अब तक इनकी कई मनोकामना पूर्ण हो चुके है। उपरोक्त क्षेत्र के ही खजुरी बाजार में लगभग 25 वर्षों से हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी बहुत ही भव्य तरीके के पंडाल में मां दुर्गा जी सहित अन्य और देवी देवताओं का स्थापना किया गया है। इस मौके पर हवन करते मुख्य जजमान रोझयी यादव, ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता , शशिवेंद्र शुक्ला , राजकुमार जायसवाल, सतीश जायसवाल,कालीका बर्मा, रामाशंकर कुशवाहा, प्रेम गुप्ता,मधयी रौनियार, अजय तिवारी,आदि कमेटी सदस्य सहित क्षेत्रीय लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

150700cookie-checkशारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर किया गया हवन और कन्या पूजन
Editor

Recent Posts

सिपाही व प्रधान ने किया रक्तदान, बचाई जरुरतमंद की जान

  सद्दाम हुसैन गुरवलिया   जरुरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान करने वाले तुर्कपट्टी…

5 hours ago

एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक –

चौथे चक्र में सातवें व आठवें बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम दिन <span;>-…

9 hours ago

दस दिन पूर्व घर से निकले युवक का पता नहीं, गुमशुदगी दर्ज

  तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी एक युवक दस दिन से घर से…

9 hours ago

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा 21 माह बघौचघाट थाने पर रुके थे मृत्युंजय…

5 days ago