October 7, 2024

सहारा में फंसे लोगों का पैंसा दिलाने में लगे हैं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष – राजकुमार सिंह

Spread the love

 

अमिट रेखा अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया

 

कुशीनगर/पड़रौना:जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने सहारा और पल्स में निवेशकों के फँसे पैसों को दिलवाए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया तथा जिलाधिकारी को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि विगत काफ़ी लंबे समय से कई फर्जी कंपनियां चल रही हैं । इन कंपनियों द्वारा कई सरकारों के कार्यकाल में समय-समय पर लाखों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया गया जिसमें पल्स एवं सहारा इण्डिया के नाम प्रमुख हैं। इन कंपनियों में बड़ी संख्या में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों के पैसे फंसे हुए हैं परन्तु आज भी प्रदेश में इस प्रकार की अनेक कंपनियां चल रही हैं यहाँ तक कि प्रदेश सरकार के पास इस फर्जीवाड़े में उत्तर प्रदेश के कितने लोगों के पैसे फंसे हुए हैं इसकी कोई सूची तक उपलब्ध नही है। इन निवेशकों में से ज्यादातर निवेशक उत्तर प्रदेश के हैं.जिन्होंने बेहतर रिटर्न के लिए पर्ल एवं सहारा में इन्वेस्ट किया। सुप्रीम कोर्ट. हाईकोर्ट और SEBI के दखल के बाद भी अभी तक लोगों के हाथ खाली हैं। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सहारा इंडिया, पीएसीएल में गरीब, दिहाड़ी मज़दूर, छोटे दुकानदारों का रुपया सालों से फंसा है। उनके खून – पसीने की कमाई उन्हें मिलना ही चाहिए। ये उनका हक है। सहारा इंडिया में मजदूरों, किसानों का आरडी/एफडी का रुपया न कोर्ट में है और न ही सेबी में है। बावजूद सहारा रुपया नहीं लौटा रहा। भाजपा सरकार को गरीबों, मजदूरों के गाढ़ी कमाई से कोई मतलब नहीं क्योंकि भाजपा के आंगन पूंजीपतियों से भरे पड़े हैं।इस दौरान प्रदेश सचिव मसूद अंसारी,वाजिद अली,व्यास ओझा,उमाशंकर मिश्रा,संतोष श्रीवास्तव,प्रमोद पाण्डेय,नन्दलाल चौहान,नरेन्द्र यादव,अजय जायसवाल,धनन्जय सिंह,सीताराम प्रधान,राधेश्याम पासवान,सिमा शर्मा,हिमांशु मिश्रा,सुदामा गिरी,मनोज सिंह,अंशु मणि त्रिपाठी, ऋषिकेश मिश्रा,कृष्ण प्रताप सिंह,धर्मेंद्र सिंह,स्वामीनाथ यादव,राधे विश्वकर्मा, सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहें।

112250cookie-checkसहारा में फंसे लोगों का पैंसा दिलाने में लगे हैं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष – राजकुमार सिंह