October 9, 2024

सफाई कमि॔यों की मनमानी से विकास खण्ड दुदही में लगा गन्दगी का अम्बार

Spread the love

अमिट रेखा / राधेश्याम शास्त्री / बरवापट्टी, कुशीनगर आज  बेरोजगारी के दौर में नौकरी चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी उसके नाम पर कभी भी लूटा जा सकता है.भले ही नौकरीआफिस में बैठकर लिखा -पढ़ी करने की है, साहब की जी हजूरी करने की है, या गांव – शहर की स्वच्छता और स्वच्छता. 🙏

दिही ब्लॉक हो या कुशीनगर जिले के गावों में रोग एक तरफ हो जाता है। एक भी कमीं आने वाले का नाम,पता व गांव आने वाले समय में, दिन में आने वाले हैं। स्थिति के
बारे में जानकारी के लिए जिले के ब्लाकों के कंई गावों में जहां ब्राह्मण, सिंह, यादव आदि सब क्लास के लोगों को एयर हेल से पर्यावरण को बहुत ज्यादा खतरा है। ये रहने के समय में रहने के लिए अन्य स्थान हैं।
सरकारी महकमें के पास इतना भी समय है कि चलने वाले कमरे में सफाई करने वाले कमी कम भी हों। गुणवत्ता नियंत्रण नियंत्रण की सफाई करने के लिए ये अपने आप को नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावी है, यह आपके लिए बेहतर है कि यह किसी भी स्थिति में सुधार करने के लिए बेहतर हो। भतीजा तंत्र के नियंत्रण तंत्र के नियंत्रण में हैं.

स्वच्छता
_________
जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत -पड़रौन मडुरही   मश्जिद‌ टोला स्वगी॔य बीरेद्र राय के गांव में बीते बषो॔ से आज तक किसी भी सफाई‌ कमि॔यों द्वारा गांव की सफाई नहीं किया गया है और न ही  मौके पर किया जा रहा है क्यों? इसमें कौन सी राज है! मश्जिद टोला के उत्तर रेलबे लाईन से दक्षिण मुश्लिम कव्रिस्तान‌ से होते हुए दक्षिण अनवर अली पुत्र अकबर अली के घर के पास चौराहे तक,  व अनवर अली के घर चौराहे से पश्चिम मश्जिद के‌ तरफ जाने वाली नालियों व सड़कों  पर ‌घास फूस,झाड़-झंखाड़ ,कबाडों की बषो॔ से सफाई कार्य न होने से संक्रामक बीमारी फैलने की प्रबल सम्भावना बन गयी है।‌आखिर में ‌ बषो॔ से गन्दे नालियों की सफाई न ही होने व प्रत्येक माह बिना सफाई किये  वेतन उठान‌किया जाना किसकी जिम्मेदारी  बयां करती है।इस  प्रकार  बिना काम किये लाखों रूपये फजी॔ भुगतान का जिम्मेदारा कौन है? जांच-पड़ताल करके सफाई कमि॔यों के खिलाफ  कार्यवाही क्यों नहीं की गयी।वास्तव में यह जांच का विषय है

96580cookie-checkसफाई कमि॔यों की मनमानी से विकास खण्ड दुदही में लगा गन्दगी का अम्बार