सेवरही मेंआजादी का अमृत महोत्सव पोस्ट कार्ड निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न
स्वःआर0पी0शाही मेमोरियल लिटिल फ्लॉवर चिल्ड्रेन स्कूल केप्रतिभागियो ने भाग लिया
अमिटरेखा/कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी तमकुही
कुशीनगर। देश की आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर भारत सरकार द्वारा पुरे देश मे अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके तहत सभी जनपदो मे कक्षा चार से इण्टर तक के छात्र छात्राओ से देश के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं वीर शहीदो पर 20 दिसम्बर तक निबन्ध प्रतियोगिता रखा गया है।
इसी क्रम मे अधीक्षक डाक घर देवरिया मण्डल देवरिया रवि कुमार के कुशल निर्देशन व सहायक अधीक्षक डाकघर पडरौना उपमंडल पडरौना सुशील कुमार शुक्ला के देख रेख मे एक अभियान के तहत स्वःआर पी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लॉवर चिल्ड्रेन स्कूल के 100 छात्राओ ने आजादी का अमृत महोत्सव पोस्ट कार्ड निबन्ध प्रतियोगिता मे भाग लिया।
डाक सर्वेक्षण अरूण जायसवाल ने प्रतियोगिता समाप्ति के उपरान्त अमृत महोत्सव पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने सात माह मे सात हजार कार्यक्रम आयोजित किए है।देश की आजादी की 75वी वर्ष गाठ मनाने के लिए 12 मार्च 2021को अभियान की शुरुआत की गयी थी।यह अभियान सरकारी विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।जिसमे देश के निजी संस्थान बडी संख्या मे भाग ले रहे है।यह कार्यक्रम उन लोगो के बलिदान को पहचानने के लिए मनाया जा रहा है।जिन्होने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन उन्हे याद नही किया गया।
उन्होने कहा कि सरकार स्वतंत्रता के गुमनाम नायक की जानकारी बेबसाइट पर अपलोड करेगी,जिससे लोग भूले हूए स्वतंत्रता सेनानियो के संघर्ष को सामने लाने मे अपना सहयोग दे सक्ते है।
डाक विभाग के डाक सर्वेक्षक पडरौना अरूण कुमार जायसवाल, शाखा डाक पाल निलेश कुमार, सहायक शाखा डाक पाल श्रीकान्त सिंह पटेल,प्रेमशंकर सिंह सूर्यवंशी,की उपस्थिति मे निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ