सेंट्रल बैंक की शाखा में चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज
शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
अमिट रेखा/राज बरनवाल /जटहा बाजार ,कुशीनगर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पड़री पिपरपाती शाखा में सोमवार देर रात को सेंध काटकर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को एसओ ने क्षेत्र के सभी बैंकों का निरीक्षण किया। शाखा प्रबंधको एवं बैंक कमियों को सही कराने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक जटहां बाजार थानाक्षेत्र के सेंट्रल बैंक की पड़री पिपरपाती शाखा में सोमवार की देर रात को सेंध काटकर चोरी हुई थी। घटना की सूचना पर एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे थे। बैंक के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पर्दाफाश करने में जुट गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश पुलिस कर सकती है। बुधवार सुबह दस बजे से एसओ नंदा प्रसाद थानाक्षेत्र के जटहां बाजार, भैरोगंज, पड़री पिपरपाती, मंसाछापर और पडरही बाजार स्थित बैंकों का निरीक्षण किया। उन्होंने दीवार की मजबूती, बैंक के पीछे खुले जंगले को बंद कराने, बैंक में खराब पड़े अलार्म को ठीक कराने, सीसीटीवी को बैंक के पीछे की तरफ भी लगाने का निर्देश दिए है।
जटहा थानाध्यक्ष ने शाखा प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया है कि बैंक परिसरों में अराजकतत्वों और बेवजह किसी को भी घूमने मत दिया जाए। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए की कोई भी बिना काम के बैंक के अंदर या बाहर घूमते मिले तो उनसे कड़ाई से पूछताछ करते हुवे आने जाने का कारण जरूर पूछ ले।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…