February 19, 2025

सीसी टीवी कैमरे के भरोसे चल रही है फाजिलनगर कस्बे की पुलिस

Spread the love

सीसी टीवी कैमरे के भरोसे चल रही है फाजिलनगर कस्बे की पुलिस

वाहन चोरी की घटना पर निष्क्रिय बनी पुलिस

प्रदेश प्रभारी/ ब्यूरो।।
फाजिलनगर, कुशीनगर।। फाजिलनगर कस्बे में आज पुलिस विभाग निष्क्रिय दिख रही है। क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। थाने का खौफ चोरो के मन से समाप्त हो गया है। सीसी टीवी कैमरे के सामने वाहन खड़ा करने की सलाह पुलिस इन दिनों दे रही है। सूत्रों का कथन है कि पुलिस विभाग की निष्क्रियता से अब तक आठ वाहनों के चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है।

136580cookie-checkसीसी टीवी कैमरे के भरोसे चल रही है फाजिलनगर कस्बे की पुलिस