अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को 37.36 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। तहसील क्षेत्र के जेपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता को संबोधित भी करेंगे।
इसी दौरान वह 34.77 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का लोकार्पण और 2.60 करोड़ रुपये की लागत से कैंपियरगंज तहसील परिसर में बनने वाले अधिवक्ता चेंबर्स भवन की नींव भी रखेंगे। शुक्रवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने जेपी इंटर कॉलेज पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री की जनसभा में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम गोपालगंज उर्फ हरनामपुर में 3.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय बालिका इंटर कालेज का लोकार्पण करेंगे। इस राजकीय विद्यालय की सीएम योगी ने घोषणा की थी। कार्यदायी संस्था सीएंड डीएस ने विद्यालय का निर्माण पूरा कर इसे शिक्षा विभाग को सौंप भी दिया है।
सड़क मार्ग से कैंपियरगंज जाएंगे मुख्यमंत्री
इसी तरह मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग खंड-3 द्वारा मोहरीपुर जंगल नंदलाल सिंह -रामपुरचक शेरपुर चमरहा सिंहोरवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। इस सड़क के निर्माण पर 21.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मुख्यमंत्री, भरोहिया ब्लाक के 4.95 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड -तीन द्वारा बनाए गए आवासीय एवं अनावासीय भवनों का भी लोकार्पण करेंगे।
कैंपियरगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से गोरखपुर से कैंपियरगंज जाएंगे। इस दौरान वह निर्माणाधीन मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन का भी निरीक्षण करेंगे। शुक्रवार को डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर की निगरानी में 150 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने सड़क किनारे साफ-सफाई की।
इन चार मंदिर, पोखरे के सुंदरीकरण का करेंगे लोकार्पण
- ग्राम कल्याणपुर स्थित बैसही देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य: 170.03 लाख
- ग्राम भरोहिया में शिव मंदिर एवं पोखरे के सौंदर्यीकरण कार्य: 154.90 लाख
- ग्राम सुभ्भाखोर में समयमाता मंदिर एवं पोखरे का सौदर्यीरकरण: 106 लाख
- ग्राम बरगदही स्थित शिव मंदिर का पयर्टन विकास कार्य: 73 लाख।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी