हिंदी न्यूज़
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ
अमिट रेखा
संतोष पाठक/कुचायकोट /गोपालगंज
कुचायकोट प्रखंड के बरनैया राजाराम गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। बरनैया राजाराम गांव स्थित महायज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा विभिन्न गांव से होते हुए अहिरौली दुबौली गांव स्थित संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में स्थित सरोवर पर पहुंची। जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद पुनः कलश यात्रा बरनैया राजाराम गांव स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां आवश्यक विधि विधान के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई ।कार्यक्रम से जुड़े अमरेंद्र प्रधान ने बताया कि लोक कल्याण को लेकर बरनैया राजाराम गांव में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।यह कार्यक्रम काशी के प्रसिद्ध विद्वान बाल व्यास धीरुभाई चतुर्वेदी के नेतृत्व में संपादित होगा। महायज्ञ में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा ।आयोजकों द्वारा कथा का श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से रामेश्वर प्रधान, उमेश प्रधान,वशिष्ठ राय, प्रमोद तिवारी ,विजय शंकर ,कमलेश कुमार, दिनेश कुमार ,प्रफुल्ल प्रधान, नितेश कुमार ,बेबी देवी ,श्री कांति देवी, शिबू ,मुकुल राय, पीयूष राय, आयुष राय, बंटी, स्वप्निल राय, प्रांजल ,माहिक समेत तमाम श्रद्धालु सामिल रहे।