संविधान गौरव अभियान गोष्ठी में राष्ट्रीय महामंत्री ने अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों को दिया चुनावी मंत्र…

Spread the love

मंगलवार को गोरखपुर प्रवास पर आए राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल का क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर जोरदार स्वागत हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
महानगर और जिला के संयुक्त तत्वधान में बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पूर्व की सरकारें हमेशा अनुसूचित समाज को भ्रमित करने का काम करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 6 दिसंबर (बाबा साहब भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस) तक संविधान गौरव दिवस अभियान चलाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जिला मुख्यालयों पर संविधान गौरव यात्राएं निकलेंगे यात्राओं के समापन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा और संविधान की शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन के पीछे महापुरुषों और उनके योगदान को याद करना है और देश व संविधान के प्रति कर्तव्यों के बारे में जन जागरूकता फैलाना है।
महानगर जिला व मंडल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां कि नेतृत्वकर्ता बनने के लिए पहले अपने समाज के हक के लिए भाजपा के साथ हर स्तर पर खड़ा होना पड़ेगा तथा एकजुटता के लिए सर्व समाज के साथ आगे बढ़ना होगा।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहब को चुनाव में हराने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया तथा सपा के कार्य काल में अनुसूचीत वर्ग की FIR तक नहीं लिखी जाती थी। कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने बार-बार बाबा साहब का अपमान किया लेकिन भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में आते ही हमारे दलित महापुरुषों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम व लोकार्पण के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने कहा कि जनधन, उज्जवला, डीबीटी, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फर्टिलाइजर, ऐम्स आदि योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों का फायदा हुआ है तथा बाबा साहब के पंचशील तीर्थ की देखरेख वह निर्माण का काम किया गया।
सपा व अन्य सरकारों में संविधान को नष्ट करने का काम किया तथा कानून व्यवस्था का हमेशा मजाक उड़ाया गया। अनुसूचीत समाज पर अत्याचार व अन्याय को माननीय मुख्यमंत्री ने समझा व व्यवस्था परिवर्तन किया जिससे सरकारी तंत्र मजबूत हुआ व पारदर्शिता बढ़ी और व्यवस्था में प्रभावी सुधार हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान प्रत्येक मंडल स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री ने कोरोना का हाल में भारत की जनता को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराया जिससे जनमानस को फायदा हुआ और लोग महामारी से बच सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृतलाल भारती ,नरेंद्र कुमार महंथा, क्षेत्रीय महामंत्री इंद्रदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र रतक, दीपक कुमार, पार्षद जितेंद्र जीतू जी, सुचिता पासवान, जिलाध्यक्ष हरकेश पासवान, महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, दुर्गेश कोरी, इंजीनियर बृजमोहन, अखिलेश आर्य, अनिल कनौजिया, मनीराम, मनीष नंदन, राजेश कुमार, संदीप मझवार, श्रेयांशु, सनी भारती, नितेश सोनकर, रिंकू भारती, श्रीराम कोरी, शशि भूषण, कैलाश बेलदार, रवि, जितेंद्र, शंकर, अजय, राकेश, संजय समेत समस्त महानगर व जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यह जानकारी
बृजमोहन
महानगर मीडिया प्रभारी
अनुसूचित जाति मोर्चा गोरखपुर ने दिया

109060cookie-checkसंविधान गौरव अभियान गोष्ठी में राष्ट्रीय महामंत्री ने अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों को दिया चुनावी मंत्र…
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

2 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

3 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

3 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

6 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

7 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

7 days ago