अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /जिला प्रभारी
थाना बिशनपुरा के ग्राम सभा चाफ़ निवासी संविदा पर तैनात रमाकांत यादव रात के वक्त सेटडाउन लेकर 11000 बिजली का फाल्ट ठीक करने व नरहवा डीह ट्रांसफार्मर की लाइट सही करने पहुंचे थे। कि किसी ने बिजली सप्लाई पुनः चालू कर दिया जिससे रमाकांत ट्रांसफार्मर पर बिजली के चपेट में आकर झुलस कर गिर गए घटना स्थल पर ही रमाकांत यादव लाइन मैन की मृत्यु हो गई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रमाकांत यादव लाइनमैन सेटडाउन लेकर 11000 बिजली का फाल्ट ठीक करने नरहवा डीह गया था कि किसी ने बिजली सप्लाई पुनः चालू कर दिया जिससे नरहवा डीह में रमाकांत ट्रांसफार्मर की बिजली के चपेट में आकर झुलस कर जमीन पर गिर गए एवं लाइन मैन की मृत्यु हो गई तथा ग्रामीणों का यह भी कहना है की लाइट के ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से लाइन मैन की मृत्यु हो गई है गांव के सैकड़ो की संख्या में पहुंच कर धरना एवं प्रदर्शन कर रहे है तथा लाइनमैन के मृत्यु के पश्चात् परिवार के लोग परिजन वहां पहुंच कर भरण पोषण हेतु आर्थिक मवाजा एवं आर्थिक सहायता की मांग पर घटना स्थल पर बैठे है अफरा-तफरी का माहौल बना हुवा है घटना स्थल पर विशुनपुरा पुलिस प्रशासन पहुंच चुकी है लेकिन परिजन शव को देने से इंकार कर रहे हैं।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…