अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज ब्लॉक बृजमनगंज के ग्राम पंचायत बड़गों खास में दिनांक 06-01-2021 दिन बुधवार को सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेकथ्रू ट्रस्ट द्वारा सहायतित दे ताली कार्यक्रम मे हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमे किशोर -किशोरीयो तथा महिलाओ को कोरोना महामारी व किशोरी स्वास्थ्य तथा हाथ धोने के तरीके (suman-k)के बारे में जागरुक किया गया।
इस संदर्भ में सीडी रामेश्वर उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि सभी को IRON, TT तथा कीड़े मारने की दवा खाने के बारे मे लोगो को जागरूक किया गया एवं स्वास्थ्य मेला मे सभी उपस्थित किशोरीयो को TT का टिका, पैड, मास्क, अनिमिया, आयरन की गोली, वजन, खान पान के साथ साथ उनका व्यक्तिगत काउंसलिंग किया गया, जिसमें कुल 30 किशोरिया उपस्तिथ होकर लाभान्तित किया गया B.P.M गणेश सिंह, A N M निर्मला दुबे,आगनवाड़ी मीरा मिश्रा, पूनम, उर्मिला,आशा, श्रीकान्ति आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी