November 3, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस पर राप्ती नहर की शिकायतों पर चकबंदी विभाग के साथ जिलाधिकारी

Spread the love

महराजगंज सुनील कुमार

महराजगंज 19 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पश्चात सरयू व राप्ती नहर की शिकायतो पर सिंचाई व चकबन्दी विभाग की बैठक की गयी । बैठक में कहा कि जिन किसानो की जमीने नहर में आ रही है और अभी तक शिकायतो का निस्तारण नही हुआ है उनके शिकायतो का निस्तारण मिल बैठ कर करने का निर्देश दिया ।
उन्होने कहा कि यह दोनो परियोजनायें राप्ती व सरयु नहर शासन की महत्वांकाक्षी योजना है इसमें शिथिलता न बरती जाय ।
शिकायतों का निस्तारण कर यथा शिघ्र कार्य को पूरा कराये । बैठक में चकबन्दी ए0सो0सी0 मेघवरण,सी0ओ0चकबन्दी मधुकान्त झा सिंचाई अभियन्ता नहर सजंय कुमार सहित राप्ती व सरयू नगर के भी अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

30360cookie-checkसंपूर्ण समाधान दिवस पर राप्ती नहर की शिकायतों पर चकबंदी विभाग के साथ जिलाधिकारी