महराजगंज सुनील कुमार
महराजगंज 19 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पश्चात सरयू व राप्ती नहर की शिकायतो पर सिंचाई व चकबन्दी विभाग की बैठक की गयी । बैठक में कहा कि जिन किसानो की जमीने नहर में आ रही है और अभी तक शिकायतो का निस्तारण नही हुआ है उनके शिकायतो का निस्तारण मिल बैठ कर करने का निर्देश दिया ।
उन्होने कहा कि यह दोनो परियोजनायें राप्ती व सरयु नहर शासन की महत्वांकाक्षी योजना है इसमें शिथिलता न बरती जाय ।
शिकायतों का निस्तारण कर यथा शिघ्र कार्य को पूरा कराये । बैठक में चकबन्दी ए0सो0सी0 मेघवरण,सी0ओ0चकबन्दी मधुकान्त झा सिंचाई अभियन्ता नहर सजंय कुमार सहित राप्ती व सरयू नगर के भी अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
303600cookie-checkसंपूर्ण समाधान दिवस पर राप्ती नहर की शिकायतों पर चकबंदी विभाग के साथ जिलाधिकारी
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..